Xiaomi ने इस साल भारत में अपने Redmi लाइनअप के लगभग सभी डिवाइसेज़ लॉन्च कर दिए हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि कम्पनी अभी अपना एक और स्मार्टफोन Xiaomi Redmi 2S भी जल्द भारत में पेश करेगी। एक नई रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अपना नया डिवाइस Xiaomi Redmi 2S भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार यह नया स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप और फेशियल अनलॉक फीचर के साथ आएगा। इस डिवाइस में 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो की डिस्प्ले मौजूद होगी जिसका रेज़ोल्यूशन 1440 x 720 पिक्सल होगा। इसके अलावा यह एंट्री लेवल स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 625 SoC और 16GB स्टोरेज से लैस होगा।
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो Redmi 2S स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा जिसमें एक 12MP Sony IMX486 या OmniVision OV12A10 का प्राइमरी सेंसर होगा। सेकेंडरी सेंसर 5MP का Samsung S5K5E8 सेंसर होगा। यह स्मार्टफोन EIS, पोर्ट्रेट मोड़ और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है। Paytm मॉल इन पॉवर बैंक्स पर दे रहा है खास ऑफर्स
Xiaomi Redmi S2 में 3080mAh की बैटरी मौजूद होगी जो कि स्नैपड्रैगन 625 SoC के साथ मिलकर काम करेगी इसलिए सम्भावना है कि यह साधारण बैटरी लाइफ ऑफर करेगी। डिवाइस में एंड्राइड ओरियो v8.1 प्री-लोडेड आएगा तो उम्मीद है कि डिवाइस में MIUI 9.5 प्री-लोडेड ही मौजूद होगा।
हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें
हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें
हालिया समय में Redmi 5A भारत में Xiaomi का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है जिसे पिछले साल नवम्बर में लॉन्च किया गया था। इस डिवाइस में 5 इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है जिसका रेज़ोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल है। यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 425 SoC से लैस है और इसे दो वेरिएन्ट्स 2GB रैम और 16GB स्टोरेज तथा 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएन्ट्स में पेश किया गया था।