Xiaomi अपने Xiaomi Redmi S2 डिवाइस को इसी सप्ताह लॉन्च कर सकता है, इस डिवाइस को सबसे पहले चीन में लॉन्च किया जाने वाला है। अभी इस डिवाइस के लॉन्च होने में कुछ समय बचा है लेकिन इसके बारे में खबरें आना अपने चरम पर हैं। इस डिवाइस को लेकर काफी समय से चर्चा सामने आ रही हैं, और इसके लॉन्च के कुछ दिन पहले तक भी यह नहीं रुक रही हैं। अब नए लीक में इस डिवाइस को लेकर नई जानकारी सामने आ रही है, जो इस्क्की सेल्फी क्षमता को दिखा रही है।
GizmoChina की एक रिपोर्ट की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है कि इसे लेकर Xiaomi ने एक टीजर जारी किया है, इस लीक में स्मार्टफोन की सेल्फी क्षमता से पर्दा उठ रहा है। कुछ इसके पहले आये लीक बता रहे थे कि इस डिवाइस में एक 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कमेरा होने वाला है, जो सैमसंग का S5K3P8SP सेंसर होने वाला है, इस कैमरा को AI क्षमताओं के साथ लॉन्च किया जाने वाला है, जिसके कारण इसकी सेल्फी और भी अधिक प्रभावी बन जाने वाली हैं। यहाँ आप इसके टीजर लीक को देख सकते हैं।
इस डिवाइस के बारे में और इसके स्पेक्स के बारे में भी कई बार जानकारी सामने आ चुकी है, अगर इसके स्पेक्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि डिवाइस में 5.99 इंच की HD+ डिस्प्ले मौजूद होगी जिसका रेज़ोल्यूशन 1440×720 पिक्सल होगा। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 ओक्टा-कोर SoC द्वारा संचालित होगा और 2GB और 16GB स्टोरेज से लैस होगा तथा इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है। इसके अलवा इस डिवाइस को 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट तथा 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाएगा।
कैमरा डिपार्टमेंट के बारे में कहा जा रहा है कि इस डिवाइस में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा। कैमरा सेटअप के ज़रिए आप DSLR की तरह बोकेह इफेक्ट्स वाली तस्वीरें ले पाएंगे। स्मार्टफोन के फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा तथा यह डिवाइस 3,080mAh की बैटरी के साथ आएगा।
सॉफ्टवेर की बात करें तो यह डिवाइस MIUI 9.5 इंटरफेस के साथ एंड्राइड ओरियो पर काम करेगा। फुल स्क्रीन डिस्प्ले होने के साथ ही डिवाइस में iPhone X जैसा जेस्चर सपोर्ट भी मौजूद होगा। अभी इस डिवाइस की कीमत, लॉन्च की तारीख और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।