शाओमी रेडमी प्रो स्मार्टफोन लाँच, 4GB रैम से लैस

Updated on 28-Jul-2016
HIGHLIGHTS

इस स्मार्टफोन में OLED स्क्रीन दी गई हुई है और फिलहाल यह केवल चीनमध्ये उपलब्ध हुआ है. लेकिन जल्द ही इसे अन्य देशों में भी लाँच किया जाएगा, ऐसा कहा जा रहा है.

मोबाईल निर्माता कंपनी शाओमी ने बहूत दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ शाओमी रेडमी प्रो स्मार्टफोन लाँच किया. फिलहाल तो यह केवल चीन में उपलब्ध हुआ है. लेकिन जल्द ही इसे अन्य देशों में भी लाँच किया जाएगा, ऐसा कहा जा रहा है. यह स्मार्टफोन दो वेरियंट में उपलब्ध है 3GB रैम और 4GB रैम. जिसमें 3GB वेरिएंट की कीमत १४९९ युआन (लगभग Rs. 15,000 रु.) और 4GB वेरियंट की कीमत १९९९ युआन (लगभग Rs. 20,000) रखी हुई है. 

अगर शाओमी रेडमी प्रो के फीचर्स के बारे में बात करें तो, इसमें 5.5 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई हुई है. इसका 3GB वेरियंट हेलिओ X10 SOC पर चलता है तो दूसरी तरफ इसका 4GB वेरियंट हेलिओ X26 प्रोसेसर से लैस है. इसके 3GB रैमवाले वेरियंट में 32GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. तो दूसरी तरफ 4GB रैम वाले वेरियंट में 128GB का स्टोरेज दिया गया है. दोनों स्मार्टफोन्स 4G LTE सपोर्ट के साथ आते है.

इसके कैमरा की बात करे, तो इसमें 13MP का रियर कैमरा और 5MP चा फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. शाओमी के अनुसार, इसके दोन सेंसरद्वार फोटो निकालते वक्त यह डेप्थ ऑफ फिड ऑटोमॅटिकली अॅडजस्ट करता है. 

कनेक्टिव्हिटी के बारे में बात करे तो, इसमें 4G LTE,VoLTE सपोर्ट, ब्लूटुथ, GPS, वायफाय दिया हुआ है. इसमें युएसबी टाइप C पोर्ट के साथ 4050mAh की बैटरी दी गई है. 

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech.

Connect On :