इस डिवाइस में हीलियो P25 SoC प्रोसेसर होने की उम्मीद है.
शाओमी रेडमी प्रो 2 डुअल कैमरे और P25 SoC प्रोसेसर होने की उम्मीद है. इस डिवाइस की जनवरी में तस्वीरें लीक हो गई थीं. अब जानकारी मिल रही है कि यह डिवाइस इसी महीने लॉन्च हो जाएगी. इस डिवाइस में 12 मेगापिक्सल डुअल कैमरा सेटअप है. इससे पहले लीक में दावा किया गया था कि इस डिवाइस में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर होगा.
लीक जानकारी के मुताबिक यह डिवाइस 2 वैरिएंट्स में उपलब्ध होगी. एक वैरिएंट 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज और दूसरा वैरिएंट 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प उपलब्ध होगा.
इस डिवाइस में फुल मेटल यूनीबॉडी डिजाइन होगी जिसके साथ 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले होगा. इस डिवाइस में मीडियाटेक हीलियो P25 प्रोसेसर मौजूद होगा. इस डिवाइस में सोनी IMX362 सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल कैमरा होगा. इस डिवाइस में 4500mAh बैटरी मौजूद है. इस डिवाइस के बैकपैनल में एक फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा.