ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कंपनी चीन में अगले महीने Redmi Note 5 का सस्ता वेरिएंट Redmi Note 5 लॉन्च कर सकती है. लॉन्च से पहले ही इस हैंडसेट के बारे में कुछ और नए लीक सामने आए हैं. पिछले महीने इस फोन की रिटेल पैकेजिंग, 5.5 इंच डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा सेटअप के बारे में पता चला था.
Flipkart आज इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है बेहतरीन छूट
नए लीक के अनुसार, Redmi Note 5A स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट, 2GB रैम और 16GB स्टोरेज से लैस होगा. इस स्मार्टफोन में 3080mAh की बैटरी होगी और यह एंड्राइड 7.1 नूगा पर आधारित MIUI 9 पर चलेगा. यह भी पता चला है कि इस फ़ोन में 13MP रियर कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा मौजूद होगा. Redmi Note 5A एक बजट हैंडसेट लग रहा है जो परफॉरमेंस और बैटरी लाइफ के मामले में Redmi Note 5 से अलग होगा.
Xiaomi Redmi Note 5, 5.5 इंच की डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्लेटफार्म से लैस होगा. Redmi Note 5 दो स्टोरेज वेरिएंट में आ सकता है. इसका एक वेरिएंट 3GB रैम और 32GB स्टोरेज से लैस होगा तथा दूसरे वेरिएंट में 4GB रैम और 32GB/64GB स्टोरेज मौजूद होगा. इस स्मार्टफोन में 16MP का रियर कैमरा और 13MP का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा. Redmi Note 5 USB टाइप-C पोर्ट और ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट करेगा. उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 1,200 Yuan (लगभग Rs 12,000) होगी, जबकि Redmi Note 5A 1,000 Yuan (लगभग Rs 10,000) की कीमत में आ सकता है.
Xiaomi ने दावा किया है कि 6 महीने के अन्दर उसने 5 मिलियन Redmi Note 4 बेचे हैं. कम्पनी ने दावा किया है कि, साल के शुरुआती 6 महीने में 23 जनवरी से 23 जुलाई तक, कम्पनी ने 5 मिलियन से ज़्यादा Redmi Note 4 बेचे हैं. मार्केट रिसर्च फर्म, इंटरनेशनल डाटा कोरपोरेशन ने बताया था कि, साल की पहली तिमाही में Xiaomi का Redmi Note 4 सबसे ज़्यादा शिप होने वाला फ़ोन है.
Flipkart आज इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है बेहतरीन छूट