Xiaomi Redmi Note 5 में स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर और 16MP का रियर कैमरा मौजूद है.
Xiaomi Redmi Note 5 के बारे में अभी हाल ही में कुछ लीक सामने आये हैं. इसका मतलब है कि कंपनी Redmi Note 4 की नई जनरेशन पर काम कर रही है. अब खबर मिली है कि कंपनी Xiaomi Redmi Note 5 के एक थोड़े सस्ते वेरियंट पर भी काम कर रही है. यह वेरियंट Xiaomi Redmi Note 5A हो सकता है. अब इस फ़ोन का लाल रंग का रिटेल बॉक्स ऑनलाइन लीक हुआ है.
वैसे बता दें कि, कंपनी ने अभी हाल ही मन Redmi 4A, Redmi 4 और Redmi 4 Prime को पेश किया है. इनमें से Redmi 4A सबसे सस्ता स्मार्टफोन है, इसके स्पेक्स भी दोनों दूसरे स्मार्टफोंस से थोड़े कम हैं. ऐसी ही उम्मीद Redmi Note 5A में भी की जा रही है.
अभी तक Xiaomi Redmi Note 5 के बारे में कई लीक सामने आ चुके हैं. इन लीक्स से पता चला है कि, MIUI 9 से लैस होगा, जो एंड्राइड नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा. इसकी कीमत $200 (लगभग Rs. 13,000) है.
एंड्राइड हैडलाइन की एक रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi Redmi Note 5 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर मौजूद होगा जिसे इस साल मई में पेश किया गया है. यह फ़ोन दो रैम और स्टोरेज वेरियंट में पेश होगा- 3GB/ 32GB और 4GB/ 64GB, इसमें एड्रेनो 508 GPU भी मौजूद होगा.
साथ ही यह 5-इंच की फुल HD 1080×1920 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले से लैस होगा. इसमें 16MP का रियर कैमरा और 13MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद होगा.