Xiaomi Redmi Note 5A स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में उपलब्ध है एक वेरिएंट में 2GB रैम और 16GB स्टोरेज उपलब्ध है जिसकी कीमत CNY 699(लगभग Rs. 6,700) है, वहीं दूसरे वेरिएंट में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज उपलब्ध है जिसकी कीमत CNY 899 (लगभग Rs. 8,600) है और तीसरे वेरिएंट में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज शामिल है जिसकी कीमत CNY 1,199 (लगभग Rs. 11,500) है. बाद वाले दोनों वेरिएंट में फिंगरप्रिंट स्कैनर और अपग्रेडेड स्पेसिफिकेशंस शामिल हैं. तीनों ही वेरिएंट मंगलवार से Mi.com और JD.com पर सेल के लिए उपलब्ध हो जाएँगें. आज Flipkart इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है भारी छूट
Xiaomi Redmi Note 5A के सभी वेरिएंट्स शेम्पियन गोल्ड, रोज गोल्ड और प्लैटिनम सिल्वर कलर के विकल्पों में उपलब्ध हैं. इस स्मार्टफोन में स्लीक मेटल यूनीबॉडी, सिंगल कैमरा सेटअप, फ्रंट पर कैपेसिटिव नेविगेशन बटन और बैक पर ऐन्टेना बैंड्स आदि शामिल हैं. नीचे किनारों पर टाइप-C पोर्ट और डुअल स्पीकर ग्रिल्स मौजूद हैं और किनारे के ऊपर की तरफ 3.5mm का ऑडियो जैक मौजूद है. इसके प्रीमियम वेरिएंट्स के बैक पर फिंगर प्रिंट स्कैनर भी दिया गया है.
बेस वेरिएंट से शुरुआत करें तो, Xiaomi Redmi Note 5A स्मार्टफोन लेटेस्ट MIUI 9 सॉफ्टवेर पर चलता है और दो सिम कार्ड स्लॉट (नेनो+नेनो) तथा एक माइक्रो SD कार्ड स्लॉट के साथ आता है. यह स्मार्टफोन 5.5 इंच की HD (720×1280 पिक्सल) डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 425 SoC, 2GB रैम, एड्रेनो 308 GPU तथा 16GB के इंटरनल स्टोरेज से लैस है जिसे माइक्रो SD कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
ऑप्टिक्स की बात की जाए, तो Xiaomi Redmi Note 5A स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर सेंसर उपलब्ध है जो LED फ़्लैश सपोर्ट, PDAF, f/2.2 अपर्चर, HDR मोड और रियल-टाइम फिल्टर्स के साथ आता है. इसके फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मौजूद है जो f/2.0 अपर्चर के साथ आता है. इसके अलावा, इस स्मार्टफोन में 3080mAh की बैटरी दी गई है जो 35 घंटे का कॉल टाइम और 11 दिन का स्टैंडबाई टाइम डिलीवर करती है. इसके डाइमेंशंस 153×76.2×7.5mm और वज़न 150 ग्राम है. कनेक्टिविटी के लिए, यह स्मार्टफोन 4G, ब्लूटूथ v4.2, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Wi-Fi डायरेक्ट, और GPS + GLONASS ऑफर करता है तथा इन्फ्रारेड, गायरो, एक्सलरेशन, डिस्टेंस, एम्बिएन्ट लाइट और कंपास आदि सेंसर्स से लैस है.
Xiaomi Redmi Note 5A के हायर वेरिएंट में दो स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध हैं. एक वेरिएंट में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज उपलब्ध है जिसकी कीमत CNY 899 (लगभग Rs. 8,600) है और तीसरे वेरिएंट में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज शामिल है जिसकी कीमत CNY 1,199 (लगभग Rs. 11,500) है. दोनों वेरिएंट में फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल हैं. इसका प्रीमियम वेरिएंट स्नैपड्रैगन 435 ओक्टा-कोर प्रोसेसर और एड्रेनो 505 GPU से लैस है. इसके फ्रंट कैमरे में 16 मेगापिक्सल का 76 डिग्री वाइड-एंगल सेंसर उपलब्ध है और वीडियो कॉलिंग के लिए इंडिपेंडेंट सॉफ्ट लाइट फ़्लैश, f/2.0 अपर्चर और रियर-टाइम ब्यूटी फिल्टर्स मौजूद है. इसके बाकि स्पेसिफिकेशंस स्टैण्डर्ड Redmi Note 5A वेरिएंट से मेल खाते हैं.
आज Flipkart इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है भारी छूट