कंपनी के बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन रेडमी नोट 4 के बाद अब रेडमी नोट 5 के आने की चर्चा है. उम्मीद की जा रही है कि इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में रेडमी नोट 5 को लॉन्च किया जाएगा. शाओमी ने पिछले साल अगस्त में रेडमी नोट 4 की घोषणा की थी और अब जल्द ही नोट 5 के आने की उम्मीद की जा रही है. रेडमी नोट 5 का डिटेल सबसे पहले जुलाई महीने में लीक हुआ और अब चीन के एक माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ‘वेइबो’ पर इस डिवाइस की लाइव इमेज दिख रही हैं.
सबसे उल्लेखनीय बात यह है कि रेडमी नोट 5 पहला बजट फोन होगा, जो 18:9 एस्पेक्ट रेशिओ डिस्प्ले के साथ आएगा. लीक इमेज से पता चलता है कि इसमें न्यूनतम बेज़ल के साथ 5.5 इंच का डिस्प्ले होगा. ये भी पता चलता है कि इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा.
रेडमी नोट 5 में 16MP + 5MP रियर सेंसर के संयोजन के साथ डुअल रियर कैमरे की सुविधा होगी. फ्रंट कैमरे का बारे में अभी कोआ जानकारी नहीं है. हालांकि पहले आईं अफवाहों से पता चलता है कि रेडमी नोट 5 को स्नैपड्रैगन 630 प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित किया जाएगा, वहीं नए लीक के मुताबिक ये स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट पर काम करेगा.
उम्मीद की जा रही है कि शाओमी रेडमी नोट 5 को अलग-अलग वेरियंट जैसे 3GB/ 4GB रैम में लॉन्च करेगा. लीक के मुताबिक इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 999 युआन (करीब 10,000 रुपये) रुपये होगी, जबकि टॉप मॉडल 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1,699 युआन (लगभग 17,000 रुपये) होगी. इस डिवाइस के 4000mAh की बैटरी से लैस होने की उम्मीद है.