इस फ़ोन में डुअल कैमरा सेटअप भी मौजूद है, जिसमें 16MP+5MP कैमरा सेटअप दिया गया है. साथ ही यह फ़ोन 8MP के फ्रंट फेसिंग कैमरे से भी लैस है.
शाओमी ने Redmi 5 और Redmi 5 Plus को पिछले साल दिसम्बर में पेश किया था और उसके बाद से ही ऐसा माना जा रहा है कि बड़े वाले वर्जन को कंपनी ग्लोबल बाज़ार में पेश करेगी. ऐसी भी ख़बरें आ चुकी हैं कि कंपनी ग्लोबल बाज़ार में Redmi 5 Plus को Redmi Note 5 के नाम से पेश कर सकती है. अब एक ताज़े लीक से खुलासा हुआ है कि, कंपनी Redmi Note 5 के दो वेरियंट डुअल कैमरा सेटअप के साथ बाज़ार में पेश कर सकती है.
चीन की 3C लिस्टिंग के अनुसार, Xiaomi Redmi Note 5 में स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ ही 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगी. इसकी डिस्प्ले 5.99-इंच की हो सकती है और यह एक 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले होगी.
इस फ़ोन में डुअल कैमरा सेटअप भी मौजूद है, जिसमें 16MP+5MP कैमरा सेटअप दिया गया है. साथ ही यह फ़ोन 8MP के फ्रंट फेसिंग कैमरे से भी लैस है. कथित यह फ़ोन MIUI 9 के साथ आ सकता है और उम्मीद है कि इसमें फेस रिकग्निशन भी मौजूद हो सकता है. साथ ही इस फ़ोन में 4100mAh की बैटरी भी मौजूद हो सकती है, जो 18W फ़ास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आ सकती है.
रेगुलेटरी के अनुसार, कंपनी इसके एक सस्ते वेरियंट पर भी काम कर रही है. इसमें स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर भी मजूद हो सकता है, जो कि SD636 से थोड़ा स्लो हो सकता है. इसमें 3GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी. इसकी कीमत CNY1,499 (€190/$238) हो सकती है, वहीँ इसके पॉवरफुल वेरियंट की कीमत CNY1,799 (€230/$285) हो सकती है.
दोनों Redmi Note 5 वेरियंट अगले महीने पेश हो सकता है, उम्मीद करते हैं कि यह फ़ोन Mi 7 के साथ ही MWC 2018 में पेश हो सकते हैं.