Xiaomi Redmi Note 5 के बारे में अब तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं, जिनके जरिये इस फ़ोन के बारे में काफी जानकारी भी मिली है. अब एक नए लीक में इस फ़ोन के सभी स्पेक्स, कीमत का खुलासा किया गया है. इस लीक में यह भी दावा किया गया है कि कंपनी अपने इस फ़ोन को फ़रवरी के अंत तक पेश कर सकती है.
अभी हाल ही में कंपनी की दो डिवाइसेस Xiaomi MEE7S और MET7S को 3C सर्टिफिकेशन मिला है, माना जा रहा है कि यह दोनों डिवाइसेस Redmi Note 5 के दो वेरियंट होंगे.
इस नए लीक में Redmi Note 5 के फीचर्स का भी खुलासा किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस फ़ोन में 5.99-इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 होगा. यह एक FHD+ डिस्प्ले होगी.
Redmi Note 5 में डुअल कैमरा सेटअप भी मौजूद हो सकता है. इसमें 16MP का प्राइमरी सेंसर और 5MP दूसरा सेंसर मौजूद हो सकता है. फ़ोन में सेल्फी लेने के लिए एक 8MP का सेंसर मौजूद होगा. उम्मीद है कि यह फ़ोन फेसिअल रिकग्निशन सपोर्ट के साथ आएगा.
इसके अलावा Redmi Note 5 दो वेरियंट में पेश हो सकता है. इसके 3GB रैम वेरियंट में 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगी. साथ ही यह स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर से लैस होगा. वहीँ इसका दूसरा वेरियंट स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर से लैस होगा और इसमें 4GB की रैम के साथ ही 64GB की स्टोरेज भी मौजूद होगी. इन दोनों वेरियंट की कीमत 1,499 Yuan (~$237) और 1,799 Yuan (~$284) होने का दावा किया गया है.