Xiaomi Redmi Note 5 Pro को जल्द मिलेगा फेस-अनलॉक फीचर

Updated on 16-Feb-2018
HIGHLIGHTS

Xiaomi Redmi Note 5 Pro को जल्द ही OTA अपडेट के जरिये फेस-अनलॉक फीचर मिलेगा. कंपनी ने इस फ़ोन के लॉन्च इवेंट के दौरान ही इस बारे में घोषणा की थी.

Xiaomi Redmi Note 5 Pro को अभी हाल ही में भारतीय बाज़ार में पेश किया गया है. भारतीय बाज़ार में इसे दो वेरियंट में लॉन्च किया गया है, – 6GB रैम और 4GB रैम. इसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत Rs. 16,999 है, वहीँ इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत Rs. 13,999 रखी गई है. यह गोल्ड, रोज़ गोल्ड, ब्लू और ब्लैक रंग में पेश किया गया है.

फ्लिपकार्ट पर इन स्मार्टफोंस पर मिल रहे हैं कुछ ऑफर्स

अब खबर ये है कि, Xiaomi Redmi Note 5 Pro को जल्द ही OTA अपडेट के जरिये फेस-अनलॉक फीचर मिलेगा. कंपनी ने इस फ़ोन के लॉन्च इवेंट के दौरान ही इस बारे में घोषणा की थी. 

अगर बात करें Xiaomi Redmi Note 5 Pro के बारे में तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 6GB की रैम भी मौजूद है. 

इस फ़ोन में 20MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. सेल्फी कैमरे के साथ LED लाइट भी दी गई है. इसमें पोर्ट्रेट सेल्फी फीचर भी दिया गया है, जो बोकेह इफ़ेक्ट देता है. साथ ही यह फ़ोन डुअल रियर कैमरा सेटअप से भी लैस है. इसमें 12MP+5MP का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.

Connect On :