Xiaomi Redmi Note 5 Pro स्मार्टफोन को 29 जून से मिला शुरू होगा एंड्राइड Oreo आधारित MIUI 9.5 का अपडेट
Xiaomi Redmi Note 5 Pro स्मार्टफोंस को इसी सप्ताह से एंड्राइड Oreo आधारित MIUI 9.5 का अपडेट मिल जाने वाला है।
Xiaomi Redmi Note 5 Pro Smartphone to get Android Oreo Based new update on 29 June: Xiaomi Redmi Note 5 Pro स्मार्टफोन के यूजर्स को जल्द ही एक अपडेट का नोटिफिकेशन मिलने वाला है। जल्द ही इस डिवाइस पर MIUI 9.5 आधारित एंड्राइड 8.1 Oreo का अपडेट मिलने वाला है। यह अपडेट इन फोंस में इसी शुक्रवार यानी 29 June से मिलना शुरू हो जाएगा। इस डिवाइस को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था।
इसके अलावा यह कंपनी की ओर से ऐसा पहला डिवाइस होने वाला है, जिसे एंड्राइड 8.1 Oreo आधारित MIUI 9.5.6 पर अपग्रेड किया गया है। Xiaomi ने अपने इस डिवाइस को MIUI 9 पर लॉन्च किया था। यह वर्जन एंड्राइड नौगट पर आधारित है।
कंपनी ने इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक MIUI india के ट्विटर अकाउंट के माध्यम दी है। आप यहाँ इस ट्विट को देख सकते हैं। इस अपडेट का वर्जन नंबर 9.5.6.0.OEIMIFA है।
Mi Fans! You asked for it and we're getting it for you.
Redmi Note 5 Pro users will start getting the update to Android O-based MIUI 9.5 in phases, starting Friday, 29th June!
If you are not part of 1st phase, don't worry! You will get it sometime soon pic.twitter.com/V7KIz99Irj
— MIUI India (@MIUI_India) June 25, 2018
Redmi Note 5 Pro is के स्पेसफिकेशन की बात करें तो ये स्मार्टफोन 5.99 इंच के फुल HD डिस्प्ले से लैस है, डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1080×2160 पिक्सल और एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है, साथ ही 2.5D कर्व्ड ग्लास से लैस है। ये फोन एड्रीनो 509 GPU के साथ ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 636 SoC द्वारा संचालित होगा।
फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर बैक साइड में मौजूद होगा। इस फोन में f/2.2 अपर्चर के साथ 12MP+5MP का डुअल रियर कैमरा और LED सेल्फी लाइट के साथ 20MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। ये डुअल सिम फोन 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, माइक्रो USB और 3.5mm हेडफोन जैक सपोर्टिव है और फोन की बैटरी 2.0 क्विक चार्ज के साथ 4000mAh की है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile