आखिरकार वह समय आ ही गया है जब Xiaomi Redmi Note 5 Pro स्मार्टफोन भारत में हर समय उपलब्ध रहने वाला है। इसका मतलब है कि अब आपको इस डिवाइस के लिए फ़्लैश सेल का इंतज़ार करना नहीं पड़ेगा।
आखिरकार जिस चीज़ का काफी लोग बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, वह समय आ ही गया है। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं, Xiaomi Redmi Note 5 Pro के भारत में हर समय उपलब्ध रहने की। इस डिवाइस के लॉन्च के बाद से सभी Xiaomi स्मार्टफोंस की तरह ही इस डिवाइस को भी फ़्लैश सेल मॉडल के रूप में उपलब्ध कराया गया।
इसका मतलब है कि इस डिवाइस को कुछ ही मिनटों के लिए सेल पर लाया जाता है, और कुछ ही चुनिन्दा लोग ही इस डिवाइस को खरीद पाते। हालांकि अब सभी, मतलब जो भी लोग इस डिवाइस को खरीदना चाहते हैं, या खरीदने वाले हैं।
उन सभी के लिए एक बड़ी खबर है। क्योंकि अब इस डिवाइस को भारत में हर समय ख़रीदा जा सकेगा। मतलब है कि इस डिवाइस को अब फ़्लैश मॉडल में नहीं बल्कि ओपन सेल मोड में पेश किया जाएगा।
अब इस डिवाइस को किसी भी समय, किसी भी दिन Flipkart और mi.com के माध्यतम से ख़रीदा जा सकेगा। अब इस डिवाइस के दोनों ही मॉडल यानी 4GB और 6GB ओपन सेल में आपको मिलेंगे। इन स्मार्टफोंस की कीमत क्रमश: Rs 14,999 और 16,999 है।
इसके आलावा आपको बता दें कि यह आपको ब्लैक, गोल्ड, रोज गोल्ड, और ब्लू रंगों में मिल जाने वाला है। इस डिवाइस को कंपनी की खुद की मी.कॉम के माध्यम से भी सेल किया जाने वाला है।