एक अजीब से कदम के चलते, Xiaomi ने अपने Xiaomi Redmi Note 5 Pro के बेस वैरिएंट के साथ साथ अपने Mi TV 4 के 55-इंच की वैरिएंट की कीमत में बढ़ोत्तरी कर दी है। आपको बता दें कि 1 मई से शुरू होकर अब आपको Xiaomi Redmi Note 5 Pro स्मार्टफोन का 4GB और 64GB वैरिएंट Rs 14,999 की कीमत में मिलेगा। इसके अलावा Mi TV 4 की अगर चर्चा करें तो इसकी कीमत अब बढ़कर rs 44,999 हो गई है।
अगर इस कीमत में बढ़ोत्तरी को देखें तो आपको बता देते हैं कि स्मार्टफोन की कीमत में Rs 1,000 की बढ़ोत्तरी हुई है, इसके अलावा TV की कीमत में Rs 5,000 की बढ़ोत्तरी हुई है। कंपनी ने कीमत में इस बढ़ोत्तरी को लेकर कहा है कि यह कदम टैक्स स्ट्रक्चर में बदलाव के चलते उठाया गया है। इसके अलावा Xiaomi ने ऐसा भी कहा है कि इस प्रोडक्ट्स की बढ़ती डिमांड को चलते भी यह कदम सामने आया है।
Xiaomi ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि, “हमने देखा है कि इन दोनों ही प्रोडक्ट्स की डिमांड काफी बढ़ रही है, इसके कारण ही इसकी सप्लाई को वैसे ही बनाए रखने के लिए PCAB को हमारे लोकल PCAB प्रोडक्शन से मंगा रहे हैं। और टैक्स में हो रहे बदलाव के चलते इस कीमत में बदलाव देखें गए हैं।"
यह नई कीमत 1 मई 2018 से mi.com पर लागू हो जाएँगी, इसके अलावा यह कीमत Mi Home stores के अलावा फ्लिप्कार्ट और सभी ऑफलाइन स्टोर्स पर भी लागू हो जाएगी। हालाँकि कंपनी ने कहा है कि इस डिवाइस के लिए किये जा चुके सभी प्री-आर्डर बदले नहीं जायेंगे, जिन लोगों ने भी इसके प्री-आर्डर किया है, उन्हें यह डिवाइस Rs 13,999 की कीमत में ही मिलने वाला है।
इस कीमत में बढ़ोत्तरी के चलते सभी लोगों को लग रहा था कि ASUS Zenfone max Pro M1 डिवाइस के लॉन्च होने के बाद इस स्मार्टफोन की कीमत में कमी आएगी। लेकिन इस कदम ने तो सभी चौंका दिया है। इसके अलावा इस डिवाइस के अलग 6GB रैम वैरिएंट की चर्चा करें तो इसे अभी भी Rs 16,999 की कीमत में ही सेल किया जा रहा है। इस डिवाइस की मांग भी काफी कम है। इसके अलावा Xiaomi के अन्य डिवाइस जैसे Redmi Note 5 और Redmi 5 को लेकर इस तरह की कोई भी खबर नहीं आई है।