Xiaomi Redmi Note 5 में स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर और 16MP का रियर कैमरा मौजूद है.
Xiaomi Redmi Note 5 के बारे में अब एक नया लीक सामने आया है. Xiaomi Redmi Note 5 बाज़ार में पहले से ही मौजूद Xiaomi Redmi Note 4 की जगह लेगा. Xiaomi Redmi Note 5 एक मिड-रेंज स्मार्टफ़ोन होगा.
इस नए लीक से पता चला है कि, Xiaomi Redmi Note 5 MIUI 9 से लैस होगा, जो एंड्राइड नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा. इसकी कीमत $200 (लगभग Rs. 13,000) है.
एंड्राइड हैडलाइन की एक रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi Redmi Note 5 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर मौजूद होगा जिसे इस साल मई में पेश किया गया है. यह फ़ोन दो रैम और स्टोरेज वेरियंट में पेश होगा- 3GB/ 32GB और 4GB/ 64GB, इसमें एड्रेनो 508 GPU भी मौजूद होगा.
साथ ही यह 5-इंच की फुल HD 1080×1920 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले से लैस होगा. इसमें 16MP का रियर कैमरा और 13MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद होगा.