भारत में इतनी हो सकती है Xiaomi Redmi Note 5 की कीमत

Updated on 10-Jan-2018
HIGHLIGHTS

Xiaomi Redmi Note 5 में 5.99-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद होगी, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 हो सकता है.

उम्मीद है कि Xiaomi Redmi Note 5 साल 2018 की दूसरी तिमाही में पेश हो सकता है. अभी कल ही Xiaomi Redmi Note 5 का एक नया रेंडर ऑनलाइन लीक हुआ था, इस लीक में इसका डिज़ाइन साफ़-साफ़ देखा जा सकता है. अब इस फ़ोन की रेंडर इमेज के बाद इसकी कीमत के बारे में भी जानकारी सामने आई है.

गिज्मोचाइना की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने अपने इस फ़ोन को चीन की MIUI फोरम पर इनाम के तौर पर लिस्ट किया है. इस फोरम पोस्ट में इस फ़ोन की कीमत 699 Yuan बताई गई है, अगर इसे देखें तो यह भारतीय रूपये में Rs. 6800 होती है. वैसे कुछ लोग इसे एक टाइपोग्राफ़िकल एरर भी बता रहे हैं, क्योंकि Note 5A की कीमत 699 Yuan है.

अभी एक-दो दिन पहले ही इस फ़ोन का एक रेंडर इमेज सामने आया था. यह नया रेंडर पहले सामने आये रेंडर्स से काफी मिलता जुलता है. 

इस नए रेंडर से में इस फ़ोन की डिस्प्ले के किनारे काफी पतले नज़र आ रहे हैं. इसका बॉटम  बेज़ेल भी काफी पतला है. इसका मतलब है कि फ्रंट कैमरा और सेंसर टॉप पर मौजूद होंगे.

सोर्स

Connect On :