Xiaomi Redmi 5 का प्रेस रेंडर लीक, सामने आई ये जानकारी

Updated on 29-Nov-2017
HIGHLIGHTS

Redmi Note 5 की तरह यह हैंडसेट भी 18:9 की टचस्क्रीन के साथ आएगा, जो कि 2017 में मोबाइल की दुनिया का सबसे ट्रेंडिंग फीचर है.

Xiaomi Redmi Note 5 के लीक्स के अलावा, Redmi के एक और नए डिवाइस Redmi 5 के बारे में भी लीक आया है. 

Redmi Note 5 की तरह यह हैंडसेट भी 18:9 की टचस्क्रीन के साथ आएगा, जो कि 2017 में मोबाइल की दुनिया का सबसे ट्रेंडिंग फीचर है. Redmi 5 को चीन के टेलीकॉम नेटवर्क द्वारा लीक किया गया है, निचे दी गई तस्वीर को प्रीमेच्योर लिस्टिंग में दिखाया गया था. 

Redmi 5 में 5.7-इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी जो 1,440×720 HD+ रेज़ोल्यूशन के साथ आएगी. यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज से लैस होगा. 

कैमरा की बात की जाए तो इसके बैक पर एक 12 MP का स्नैपर मौजूद होगा और सेल्फी के लिए यह डिवाइस 5 MP का कैमरा ऑफर करेगा. इमेज से पता चलता है कि यह फोन माइक्रो USB पोर्ट का इस्तेमाल करता है, इसका मतलब Xiaomi के बजट फोंस अभी USB-C सपोर्ट नहीं करते हैं. Redmi 5 स्मार्टफोन 3,300 mAh की बैटरी से लैस होगा. 

यह डिवाइस 10 दिसम्बर को उपलब्ध हो सकता है. इस डिवाइस की कीमत CNY 1,000 ($151) से 1,200 ($181) के बीच हो सकती है. दोनों ही स्मार्टफोंस किफ़ायती कीमत में उपलब्ध हो सकते हैं, जैसा कि हमेशा Redmi ब्रांडेड प्रोडक्ट्स में होता है. 

Redmi Note 5 की तुलना में Redmi 5 में एक छोटी (कम रेज़ोल्यूशन) वाली स्क्रीन और कम कैपेसिटी वाली बैटरी मौजूद होगी. 

सोर्स, इमेज सोर्स

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :