Xiaomi Redmi Note 5 स्मार्टफ़ोन 14 फरवरी को हो सकता है लॉन्च

Updated on 07-Feb-2018
HIGHLIGHTS

म्मीद है कि Xiaomi Redmi Note 5 में 5.99-इंच 18:9 IPS LCD डिस्प्ले FHD+ (1080 x 2160 पिक्सल) रेजोल्यूशन के साथ मौजूद हो सकती है.

ये तो अब सब जानते हैं कि शाओमी 14 फरवरी को एक नया डिवाइस भारत में लॉन्च करेगी. अभी हाल ही में कंपनी ने मीडिया को इस इवेंट के लिए इनवाइट भेजा है. इस मीडिया इनवाइट पर बड़े साइज़ में '5' लिखा हुआ है. अब तक अंदाज़ा लगाया जा रहा था कि Xiaomi Redmi Note 5 या Redmi 5 में से किसी एक डिवाइस को कंपनी इस दिन लॉन्च करेगी.

फ्लिपकार्ट पर सैमसंग कार्निवल में सैमसंग डिवाइसेस पर है डिस्काउंट

अब एक ताज़ी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी 14 फरवरी को आयोजित होने वाले इवेंट में Xiaomi Redmi Note 5 को भारत में लॉन्च करेगी. Techook ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि, इस पब्लिकेशन हाउस को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद इवेंट पेज के Javascript कॉड से कुछ क्लू मिले हैं. इस वजह से यह दावा किया जा रहा है.

इसके साथ ही इस रिपोर्ट में बताया गया है कि, इस इवेंट पेज के मेटा में भी लिखा नज़र आया है. “Presenting the all-rounder #GiveMe5.” पिछले साल Redmi Note 4 के इंडिया लॉन्च के समय कंपनी ने ‘allrounder’ टैग का इस्तेमाल किया था. 

वैसे हाल ही में Redmi Note 5 के बारे में कई लीक्स सामने आये हैं. अब तक सामने आये लीक्स के अनुसार, उम्मीद है कि Xiaomi Redmi Note 5 में 5.99-इंच 18:9 IPS LCD डिस्प्ले FHD+ (1080 x 2160 पिक्सल) रेजोल्यूशन के साथ मौजूद हो सकती है. यह फ़ोन स्नैपड्रैगन  636 प्रोसेसर से लैस हो सकता है. इसमें 16MP  + 5MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप  भी मौजूद हो सकता है.  

हाल ही में सामने आये एक रेंडर भी सामने आया था जिससे पता चला था कि इस फ़ोन के टॉप और बॉटम के किनारे काफी पतले होंगे. इसके साथ ही इसमें एक वर्टीकल डुअल कैमरा सेटअप भी दिखाई दिया था. साथ ही एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी नज़र आ था. पहले भी इस फ़ोन के कई रेंडर सामने आये थे.

Connect On :