उम्मीद है कि Xiaomi Redmi Note 5 में 5.99-इंच 18:9 IPS LCD डिस्प्ले FHD+ (1080 x 2160 पिक्सल) रेजोल्यूशन के साथ मौजूद हो सकती है. यह फ़ोन स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर से लैस हो सकता है.
पिछले काफी दिनों से ऐसी ख़बरें हैं कि शाओमी जल्द ही ग्लोबल बाजार में Xiaomi Redmi Note 5 को पेश कर सकती है. पिछले महीने ही दो शाओमी डिवाइसेस चीन की 3C पर भी पास हुई हैं, इसे देख कर उम्मीद कि जा रही है कि Xiaomi Redmi Note 5 दो वेरियंट में पेश हो सकता है. दोनों वेरियंट में रैम, स्टोरेज और प्रोसेसर का अंतर हो सकता है. अब इसके कुछ नए रेंडर लीक हुए हैं.
इस नए रेंडर में जो डिवाइस दिखाई दे रहा है उसके टॉप और बॉटम के किनारे कई पतले हैं. इसके साथ ही इसमें एक वर्टीकल डुअल कैमरा सेटअप भी दिखाई दे रहा है. साथ ही एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी नज़र आ रहा है. पहले भी इस फ़ोन के कई रेंडर सामने आये हैं, लेकिन इस बार का रेंडर फाइनल प्रोडक्ट का लग रहा है. यह रेंडर पहले सामने आए रेंडर्स से भी काफी मिलता जुलता है.
वैसे बता दें कि, उम्मीद है कि Xiaomi Redmi Note 5 में 5.99-इंच 18:9 IPS LCD डिस्प्ले FHD+ (1080 x 2160 पिक्सल) रेजोल्यूशन के साथ मौजूद हो सकती है. यह फ़ोन स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर से लैस हो सकता है. इसमें 16MP + 5MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप भी मौजूद हो सकता है.