Xiaomi Redmi Note 5 भारत में लॉन्च होने के बाद मिलेगा फ्लिपकार्ट पर

Updated on 08-Feb-2018
HIGHLIGHTS

Xiaomi Redmi Note 5 भारत में 14 फ़रवरी को लॉन्च होगा.

अब लगभग ये साफ़ हो गया है कि, शाओमी 14 फ़रवरी को Xiaomi Redmi Note 5 को भारत में लॉन्च करेगी. अब सामने आई एक जानकारी में बताया गया है कि, लॉन्च के बाद यह स्मार्टफ़ोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. फ्लिपकार्ट ने इस फ़ोन के लॉन्च के लिए एक माइक्रोसाइट बनाई है.

स्मार्टफोन खरीदने के लिए देख सकते हैं अमेज़न पर मिल रही ये डील्स

उम्मीद है कि, Xiaomi Redmi Note 5 में 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली एक फुल HD+ रेजोल्यूशन डिस्प्ले मौजूद हो सकती है. इस डिस्प्ले का साइज़ 5.7-इंच या 5.99-इंच हो सकता है. इसके किनारे भी काफी पतले होने की उम्मीद है.साथ ही उम्मीद है कि, यह फ़ोन 6GB रैम के साथ भी पेश हो सकता है.

https://twitter.com/Flipkart/status/961514933811728384?ref_src=twsrc%5Etfw

 

इस फ़ोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप भी मौजूद होने की उम्मीद है. जैसा कि Redmi 5 Plus में दिया गया है. Redmi Note 4 की शुरुआत कीमत Rs. 9,999 से शुरू होती है और Rs. 12,999 तक जाती है. उम्मीद है कि, Xiaomi Redmi Note 5 की कीमत Rs. 8,999 से शुरू होकर Rs. 10,999 तक हो सकती है.

 

Connect On :