Xiaomi Redmi Note 5 की तस्वीर लॉन्च से पहले लीक
Redmi Note 5 में स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट और 4,000 mAh की बैटरी होगी
Xiaomi Redmi Note 4 अपने मल्टीपल फ्लैश सेल के दौरान बेस्टसेलर स्मार्टफोन था और कुछ रिकॉर्ड तोड़ने में भी कामयाब रहा, लेकिन यह एक ऐसा फोन है जिसे पहली बार अगस्त 2016 में प्रदर्शित किया गया था, इसलिए अब Redmi Note 5 के आने का समय है. और अब Weibo पर कुछ स्पेसिफिकेशन के साथ इस नए स्मार्टफोन का पहला लाइव इमेज लीक हो गया है.\
इमेज के मुताबिक, Redmi Note 5 में स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट मौजूद होगा. 5.99 इंच का फुल HD स्क्रीन 18:9 रेशिओ के साथ आएगा. इस फोन में एक कैमरा 12 MP का हो सकता है और ये फोन एंड्रॉयड नूगा 7.1.2. पर चलेगा. इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,000 mAh की होगी और फिंगरप्रिंट स्कैनर बैक साइड में होने की उम्मीद है.
इमेज से ये भी पता चलता है कि इस स्मार्टफोन में सिर्फ एक सेल्फी कैमरा होगा, जबकि वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन Redmi Note 4 की ही तरग दाईं ओर मौजूद होगा.