शाओमी रेड्मी नोट 5 स्मार्टफ़ोन के बारे में एक नया लीक सामने आया है. इस नए लीक में इसकी कथित कीमत, स्पेक्स और रिलीज़ डेट के बारे में जानकारी दी गई है. इस जानकारी को 'theleaker' वेबसाइट ने शेयर किया है. इस लीक में दावा किया गया है, यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन होगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाओमी रेड्मी नोट 5 स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद होगी. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल होगा. यह गोरिला ग्लास 4 से प्रोटेक्टेड है यह 2.0GHz ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर या 2.1GHz डेका-कोर मीडियाटेक हेलिओ x25 प्रोसेसर में से एक मौजूद होगा. यह 4GB की रैम से लैस होगा. इसमें 32GB और 64GB की इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा. इसमें 4000mAh की बैटरी भी मौजूद होगी. यह एंड्राइड 7.1 नॉगट से भी लैस होगा. इसमें क्विक चार्ज 3.0 का सपोर्ट भी मौजूद होगा. यह एक फिंगरप्रिंट सेंसर से भी लैस होगा.
इस लीक में इस फ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप के बारे में भी बताया गया है. यह 16 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से भी लैस होगा. इसमें ड्यूल सिम, 4G VoLTE, USB टाइप C और वाई-फाई जैसे फीचर्स भी मौजूद होंगे. यह फ़ोन को चीन में साल 2017 के मध्य में पेश किया जायेगा. अगर इसकी कीमत के बारे में बात करें तो इसकी कीमत Rs. 10,999 से शुरू होगी. इसके 64GB वेरियंट की कीमत Rs. 12,999 होगी.
इसे भी देखें: Nokia जल्दी लॉन्च करने वाली है Nokia 6 का सिल्वर कलर वैरिएंट
इसे भी देखें: आसुस Zenfone 3 Zoom की कीमत आई सामने, ये देता है iPhone 7 Plus के कैमरे को टक्कर