शाओमी रेड्मी नोट 4X क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ TENAA पर आया नज़र

Updated on 07-Feb-2017
HIGHLIGHTS

यह फ़ोन 4GB की रैम से लैस होगा.

अभी कल ही ख़बरें थी कि, शाओमी रेड्मी नोट 4X स्मार्टफ़ोन 14 फ़रवरी को बाज़ार में पेश हो सकता है. लेकिन अब शाओमी रेड्मी नोट 4X स्मार्टफ़ोन को चीन की टेलीकॉम अथॉरिटी TENAA पर देखा गया है. इस बारे में जानकारी गिज्मोचाइना ने दी है. 

अगर इस लिस्टिंग पर नज़र डालें तो यह डिवाइस 2.0GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर से भी लैस होगी, इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर मौजूद होगा. इससे पहले सामने आये लीक्स में दावा किया गया था कि यह फ़ोन डेका-कोर मीडियाटेक हेलिओ X20 प्रोसेसर से लैस होगा. हालाँकि अभी ही यही दावा किया गया है कि यह फ़ोन 4GB की रैम से लैस होगा. वैसे आपको बता दें कि, कंपनी ने अभी हाल ही में भारतीय बाज़ार में अपने रेड्मी नोट 4 स्मार्टफ़ोन को तीन वेरियंट में पेश किया है.

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

TENAA की लिस्टिंग के अनुसार, शाओमी रेड्मी नोट 4X स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद होगी. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल होगा. इसके साथ ही इसमें 2GB/3GB/4GB रैम का ऑप्शन भी मिलेगा. यह 16GB/32GB/64GB इंटरनल स्टोरेज से भी लैस होगा. इसके साथ ही माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये स्टोरेज को बढ़ाने का ऑप्शन भी मिलेगा. 

अगर इस स्मार्टफोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद होगा. साथ ही इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद होगा. यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा और यह 4000mAh की बैटरी से भी लैस होगा.

इसे भी देखें: शाओमी रेड्मी नोट 4 के बारे में जरिये सब कुछ (रिव्यु)

इसे भी देखें: इंटेक्स Aqua 5.5 VR के बारे में जरिये सबकुछ इस रिव्यु के जरिये

Connect On :