Xiaomi Redmi Note 4X Jingdong Special Edition हुआ लॉन्च
इस साल की शुरुआत में शाओमी ने Xiaomi Redmi 4X को दो वेरियंट में चीन में पेश किया था- 2GB रैम के साथ 16GB इंटरनल स्टोरेज और 3GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई थी.
शाओमी ने आज बाज़ार में अपने Xiaomi Redmi 4X स्मार्टफ़ोन का एक नया वेरियंट लॉन्च किया है. इस नए वेरियंट को Jingdong Special Edition का नाम दिया गया है और इसे फ़िलहाल चीन में उतारा गया है. यह 19 मई से सेल के लिए उपलब्ध होगा. Xiaomi Redmi Note 4X Jingdong Special Edition की कीमत 799 Yuan (लगभग Rs. 7,429) रखी है. यह शैम्पेन गोल्ड, प्लैटिनम स्लिवर ग्रे, चीरी पिंक और मैट ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा. इस नए वेरियंट की खासियत है कि यह 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा.इसे पहले ख़बरें आ रही थी कि आज कंपनी अपने इस फ़ोन का रेड वेरियंट पेश करेगा.
इस साल की शुरुआत में शाओमी ने Xiaomi Redmi 4X को दो वेरियंट में चीन में पेश किया था- 2GB रैम के साथ 16GB इंटरनल स्टोरेज और 3GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई थी.
Xiaomi Redmi Note 4X Jingdong Special Edition में मौजूद फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5-इंच की HD 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. यह ओक्टा कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस है. इसमें एड्रेनो 505GPU भी दिया गया है. साथ ही यह 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है.
इस स्मार्टफ़ोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित MIUI 8 दिया गया है. यह 4100mAh की बैटरी से लैस है.
कैमरे सेटअप पर नज़र डालें तो सिमें 13MP का रियर कैमरा f/2.0 अपर्चर, 5P लेंस, PDAF, LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है .यह हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट के साथ आता है और इसमें 4G LTE का सपोर्ट भी मौजूद है. इसका वजन 150 ग्राम है और इसकी मोटाई 8.65mm है.