शाओमी रेड्मी नोट 4X की तस्वीरें आई सामने, मौजूद हो सकता है फिजिकल होम बटन

Updated on 11-Jan-2017
HIGHLIGHTS

अभी कुछ समय पहले ये स्मार्टहोने चीन की टेलीकॉम अथॉरिटी TENAA पर भी नज़र आया था.

अब जो अफवाहें सामने आई हैं, अगर उनको सही माना जाये तो शाओमी फ़िलहाल एक मिड रेंज स्मार्टफ़ोन पर काम कर रही है, उम्मीद है कि यह फ़ोन नोट 4X है. अभी कुछ समय पहले चीन की माइक्रोब्लोगिंग वेबसाइट वेइबो पर भी इस फ़ोन के बारे में कई जानकारियां सामने आई थी.

 इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video 

अब जो नई तस्वीरें सामने आई हैं, वो प्लेफुलड्रोइड ने पेश की हैं, इन तस्वीरों में इस फ़ोन का फ्रंट और बैक नज़र आ रहा है. यह तस्वीरें उन तस्वीरों से थोड़ी अलग हैं जिन्हें TENAA पर देखा गया था. उम्मीद है कि इस फ़ोन में मौजूद होम बटन को सिंगरप्रिंट सेंसर की तरह भी इस्तेमाल किया जायेगा. 

TENAA लिस्टिंग के अनुसार, शाओमी रेड्मी नोट 4X स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. कुछ अन्य लीक्स में भी कहा गया था कि यह फ़ोन 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा, वहीँ इसके दूसरे वेरियंट में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगी.

इसे भी देखें: Nokia जल्दी लॉन्च करने वाली है Nokia 6 का सिल्वर कलर वैरिएंट

इसे भी देखें: आसुस Zenfone 3 Zoom की कीमत आई सामने, ये देता है iPhone 7 Plus के कैमरे को टक्कर

Connect On :