शाओमी रेड्मी नोट 4X स्मार्टफ़ोन 14 फ़रवरी को हो सकता है लॉन्च
पिछले कुछ समय में इस फ़ोन के बारे में कई तरह के लीक्स के जरिये काफी जानकारी सामने आई है.
वेइबो पर एक नए लीक के जरिये जानकारी मिली है कि, जल्द ही शाओमी रेड्मी नोट 4X को बाज़ार में पेश करेगी. इस लीक में दावा किया गया है कि, रेड्मी नोट 4X को कंपनी 14 फ़रवरी को पेश करगी. इससे पहले भी इस फोन के बारे में कई तरह के लीक्स सामने आये हैं. जिनके जरिये इस फ़ोन के बारे में बहुत सी जानकारी सामने आई है.
इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा…
अभी हाल ही में इस स्मार्टफ़ोन की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं. इन तस्वीरों को प्लेफुलड्रोइड ने पेश की था, इन तस्वीरों में इस फ़ोन का फ्रंट और बैक नज़र आया था. यह तस्वीरें उन तस्वीरों से थोड़ी अलग थीं, जिन्हें TENAA पर देखा गया था. उम्मीद है कि इस फ़ोन में मौजूद होम बटन को सिंगरप्रिंट सेंसर की तरह भी इस्तेमाल किया जायेगा.
कुछ समय पहले इस फ़ोन को TENAA पर भी देखा गया था. TENAA लिस्टिंग के अनुसार, शाओमी रेड्मी नोट 4X स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. कुछ अन्य लीक्स में भी कहा गया था कि यह फ़ोन 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा, वहीँ इसके दूसरे वेरियंट में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगी.
इसे भी देखें: शाओमी रेड्मी नोट 4 के बारे में जरिये सब कुछ (रिव्यु)
इसे भी देखें: इंटेक्स Aqua 5.5 VR के बारे में जरिये सबकुछ इस रिव्यु के जरिये