शाओमी रेड्मी नोट 4X स्मार्टफ़ोन कुछ ही सेकंड्स में हो गया सेल

Updated on 21-Feb-2017
HIGHLIGHTS

चीन में रेड्मी नोट 4 स्मार्टफ़ोन मीडियाटेक हेलिओ X20 डेका-कोर प्रोसेसर से लैस है.

शाओमी रेड्मी नोट 4X स्मार्टफ़ोन 14 फ़रवरी को पहले बार सेल के लिए उपलब्ध हुआ था, उस समय भी यह फ़ोन बहुत ही जल्द सेल आउट हो गया था. अब आज भी यह डिवाइस सेल के लिए उपलब्ध हुआ था. हालाँकि कुछ ही सेकंड्स में यह फ़ोन सेल आउट हो गया. आज इसका ब्लैक, गोल्ड और ग्रे वेरियंट भी सेल के लिए उपलब्ध हुआ था.शाओमी रेड्मी नोट 4X तीन वेरियंट में पेश किया गया है. इसकी कीमत 999 Yuan (लगभग Rs 9,724) होगी. रेड्मी नोट 4X के Hatsune Miku लिमिटेड एडिशन की कीमत 1,299 Yuan (लगभग Rs 12,644) है.

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

अगर शाओमी रेड्मी नोट 4X के स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. यह फ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है. चीन में रेड्मी नोट 4 स्मार्टफ़ोन मीडियाटेक हेलिओ X20 डेका-कोर प्रोसेसर से लैस है. लेकिन भारत में इसे स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है.

इसके साथ ही शाओमी रेड्मी नोट 4 स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 4100mAh की बैटरी भी मौजूद है. वैसे लुक और डिजाईन के बारे में बात करें तो शाओमी रेड्मी नोट 4X का डिजाईन काफी कुछ शाओमी रेड्मी नोट 4 के जैसा ही है.

इसे भी देखें: आप ऐसे अपने 2G, 3G फ़ोन में चला सकते हैं जियो का 4G इंटरनेट!

इसे भी देखें: इन 4 तरीकों से बचा सकते है आप अपने मोबाइल डाटा को

Connect On :