Xiaomi Redmi Note 4 को जल्द मिलेगा एंड्राइड नूगा का अपडेट

Updated on 28-Jul-2017
HIGHLIGHTS

इस स्मार्टफ़ोन को इस साल की शुरूआत में एंड्राइड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया गया था.

अभी कुछ समय पहले ही शाओमी ने अपने उन 14 फोंस की लिस्ट जारी की थी जिन्हें जल्द ही एंड्राइड नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट मिलेगा. हालाँकि इस लिस्ट में Xiaomi Redmi Note 4 का नाम शामिल नहीं था. अब ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर एक बैनर को देखा गया है, जिससे पता चला है कि इस डिवाइस को जल्द ही एंड्राइड नूगा का अपडेट मिलने वाला है. इस फ़ोन को इस साल की शुरूआत में एंड्राइड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया गया था.

फ्लिपकार्ट पर Redmi Note 4, 9,999 रूपये में खरीदें

Xiaomi Redmi Note 4 की कीमत भारत में Rs. 9,999 से शुरू है. यह तीन वेरियंट में उपलब्ध है- 2GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज, जिसकी कीमत Rs. 9,999 है. इसके 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत Rs. 10,999 है, वहीँ इसके 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत Rs. 12,999 है. यह गोल्ड, ग्रे, मैट ब्लैक और स्लिवर रंग में उपलब्ध है.

Xiaomi Redmi Note 4 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले मौजूद है. इसकी डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. इसमें 2.0GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर भी मौजूद है. यह एड्रेनो 506GPU से लैस है. इसमें हाइब्रिड सिम भी मौजूद है. यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. इसमें 4100mAh की बैटरी भी मौजूद है. इसमें के फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.

सोर्स

फ्लिपकार्ट पर Redmi Note 4 (Black, 32 GB) (3 GB RAM), 10,999 रूपये में खरीदें

Connect On :