Xiaomi Redmi Note 4 में मिलना शुरू हुआ एंड्रॉयड Nougat

Updated on 10-Aug-2017
HIGHLIGHTS

एंड्रॉयड मार्शमेलो OS के साथ लॉन्च हुआ था Xiaomi Redmi Note 4

Xiaomi ने Redmi Note 4 को इस साल एंड्रॉयड मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया था. GSMArena की एक रिपोर्ट के मुताबिक Xiaomi ने Redmi Note 4 के लिए एंड्रॉयड Nougat 7.0 अपडेट का विकास किया है. Xiaomi ने साल की शुरुआत में 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ Redmi Note 4 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. फिलहाल ग्रीस में Redmi Note 4 में एंड्रॉयड Nougat 7.0 का अपडेट चल रहा है और इसमें एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच भी शामिल है.

ये अपडेट आपके फोन में करीब 1.3GB का स्पेस लेगा. आप अपडेट चेक करने के लिए सेटिंग में जाकर मैन्युअल चेक भी कर सकते हैं. सेटिंग में जाकर अबॉउट फोन के ऑप्शन पर क्लिक करें फिर सॉफ्टवेयर अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करें. अपडेट के लिए आपका फोन कम से कम 50 % चार्ज होना चाहिए और Wi-Fi नेटवर्क से कनेक्ट होना चाहिए.

ये फोन 3 वेरिएंट में आता है. पहला 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज, जिसकी कीमत 9,999 रुपये है. दूसरा 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरज के साथ आता है, जिसकी कीमत 10,999 रुपये है. तीसरा 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 12,999 रुपये है. ये स्मार्टफोन डार्क ग्रे, ब्लैक और गोल्ड रंग में आता है.

एंड्रॉयड Nougat अपडेट होने पर फोन में कई नए फीचर्स भी जुड़ जाएंगै. जिसमें स्पिलीट स्क्रीन, मल्टी टास्किंग, क्विक सेटिंग्स, इंप्रूव्ड Google कीबोर्ड, उन्नत नोटिफिकेशन और लेटेस्ट एप्लिकेशन विंडो शामिल हैं.  

Redmi Note 4 के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो ये 5.5 इंच का HD कर्व डिस्प्ले है. इसमें ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4100 mAh की बैटरी है. हाइब्रिड डुअल सिम का ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है. इस स्मार्टफोन में बैक साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है.

इस फोन में डुअल टोन LED फ्लैश के साथ 13MP ऑटोफोकस रियर कैमरा मौजूद है. साथ ही 5MP का फ्रंट कैमरा है. ये VoLTE के साथ 4G नेटवर्क सपोर्ट करता है. इस फोन का वेट 175 ग्राम है. 

सोर्स

Connect On :