Xiaomi Redmi Note 4 को MIUI 9 अपडेट मिलना हुआ शुरू

Xiaomi Redmi Note 4 को MIUI 9 अपडेट मिलना हुआ शुरू
HIGHLIGHTS

Redmi Note 4 को MIUI 9 अपडेट्स के साथ नए फीचर्स मिल रहे हैं जिसमें रीडिज़ाइन किया गया UI, सिस्टम ऑप्टिमाइजेशन, ऐप्स के लिए डुअल स्क्रीन सपोर्ट और बहुत कुछ मिल रहा है.

Xiaomi ने भारत में अपने Redmi Note 4 के लिए एंड्राइड 7.0 नूगा पर आधिरत MIUI 9 अपडेट जारी कर दिया है. यह स्मार्टफोन शुरुआत में एंड्राइड 6.0 मार्शमेलो के साथ लॉन्च हुआ था. याद दिला दें, Xiaomi ने जुलाई में Mi 5X के साथ MIUI 9 पेश किया था और बताया था की इसके सभी डिवाइसेज़ को यह अपडेट मिलेगा. यह अपडेट फेज़ेज़ में जारी किया गया है और यूज़र्स इसे अपने फोन की सेटिंग्स में चेक करके OTA अपडेट की तरह डाउनलोड कर सकते हैं. 

MIUI 9 अपडेट नए फीचर्स लेकर आता है जिसमें रीडिज़ाइन किया गया UI, एक वर्चुअल असिस्टेंट, इमेज सर्च, स्प्लिट-स्क्रीन मल्टीटास्किंग, सिस्टम ऑप्टिमाइजेशन, ऐप्स के लिए डुअल स्क्रीन सपोर्ट और बहुत कुछ शामिल है. कंपनी दावा करती है कि इस अपडेट के बाद यूज़र्स को उनका फोन इस्तेमाल करने में और भी स्मूथ मह्सूत होगा और बिना रुके चलेगा. यह ऐप्स बूट को भी तेज़ बनाएगा.

Xiaomi Redmi Note 4 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले मौजूद है. इसकी डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. इसमें 2.0GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर भी मौजूद है. यह एड्रेनो 506GPU से लैस है. इसमें हाइब्रिड सिम भी मौजूद है. यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. इसमें 4100mAh की बैटरी भी मौजूद है. इसमें के फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.

Redmi note 4 में 13MP का रियर कैमरा मौजूद है जो f/2.0 अपर्चर और डुअल LED फ़्लैश के साथ आता है और इसके फ्रंट पर सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह स्मार्टफोन एक रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर ऑफर करता है और इसकी कीमत Rs 9,999 से शुरू होती है. 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo