digit zero1 awards

Xiaomi Redmi Note 4 और इन डिवाइसेज को मिला एंड्राइड 9 पाई का अनाधिकारिक पोर्ट

Xiaomi Redmi Note 4 और इन डिवाइसेज को मिला एंड्राइड 9 पाई का अनाधिकारिक पोर्ट
HIGHLIGHTS

Mi 3 और Mi 4 में पाया गया बड़ा बग यह है कि यूज़र्स हेडफोन के ज़रिए म्यूजिक सुनते समय वोल्यूम को बढ़ा या घटा नहीं सकते हैं।

Xiaomi Redmi Note 4, Redmi 4, Mi 3 और Mi 4 स्मार्टफोंस को अनाधिकारिक तौर पर एंड्राइड 9 पाई का पोर्ट प्राप्त हुआ है। Redmi Note 4 के लिए रोम काफी स्टेबल है और न के बराबर बग्स पाए गए हैं, अन्य तीनों डिवाइसेज के लिए कुछ बग्स सामने आए हैं। गूगल ने हाल ही में अपने एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम के फिंगल बिल्ड की घोषणा की है। abhishek987 और vasishath दो XDA सीनियर मेम्बर्स हैं जिन्होंने क्रमश: Xiaomi Redmi Note 4 और Mi 3/Mi 4 के लिए एंड्राइड पाई OS को सफलतापूर्वक पोर्ट किया है। Redmi 4 के लिए XDA मेम्बर hemantac ने एंड्राइड पाई पोर्ट किया है।

Redmi Note 4 के एंड्राइड 9 पाई रोम से संकेत मिलते हैं कि इसमें बग्स न के बराबर हैं। अगर ऊपर बताए गए ROM अर्ली पोर्ट हैं तो कुछ फंक्शनालिटी की कमी पाई जा सकती है। हालांकि, रोम फ़्लैश होने के बाद Redmi Note 4 में एंड्राइड 9 पाई के सभी बड़े फीचर्स काम कर रहे थे, लेकिन डवलपर का कहना है कि कुछ बग्स अभी और सामने आ सकते हैं और हार्डवेयर एन्क्रिप्शन के साथ कोई समस्या सामने नहीं आई है। Mi 3 और Mi 4 में पाया गया बड़ा बग यह है कि यूज़र्स हेडफोन के ज़रिए म्यूजिक सुनते समय वोल्यूम को बढ़ा या घटा नहीं सकते हैं।

जो यूज़र्स रूचि रखते हैं वो अपने Xiaomi डिवाइसेज में नए एक्सपीरियंस के लिए रिस्पेक्टिव थ्रेड्स पर रोम फ्लशिंग इंस्ट्रक्शंस को फॉलो कर सकते हैं। हालांकि, यह बात ध्यान देने योग्य है कि  सभी रोम AOSP सोर्स कोड का उपयोग करके पोर्ट किए जाते हैं और इस प्रकार हैंडसेट को MIUI के बिना स्टॉक एंड्रॉइड इंटरफेस मिलेगा।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo