स्मार्टफोन निर्माता कंपनी 25 अगस्त को चीन में शाओमी रेडमी नोट 4 लॉन्च करेगा ऐसा कहा जा रहा है. TimesNews.co.uk इसके बारे में ज्यादा जानकारी देने वाला एक टीज़र पोस्ट किया गया है. इस टीजर में लॉन्च डेट के साथ इस इवेंट की लोकेशन बिजिंग बताया जा रहा है. साथ ही इसमें टेक्स्ट में “नैशनल फुल मेटल एज” ऐसा लिखा गया है, जिससे ऐसा लग रहा है की, ये दोनों फोन्स मेटल बॉडी से लैस होगें.
लेकिन शाओमी की तरफ से ये दो स्मार्टफोन्स भारत में कब लॉन्च होगें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन शाओमी को आशा है की, जिस तरह रेडमी नोट 3 भारत में लोकप्रिय हुआ, उसी तरह यह स्मार्टफोन भी भारत में उतना ही रिस्पॉन्स मिलेगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
लीक हुई तस्वीरों के अनुसार, इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है. यह स्मार्टफोन शायद मिडियाटेक हेलिओ X20 डेका-कोर प्रोसेसर से लैस है. साथ ही इस स्मार्टफोने में 13MP और 5MP का कैमरा रहेगा. इस स्मार्टफोन में 3GB रैम और 64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया हुआ है. ये स्मार्टफोन 4100mAh बैटरी से लैस होगा.
रेडमी 4 की बात करें, तो इसमें ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस होगा. साथ ही इसमें 3GB रैम दी गई होगीय इसमें शायद एन्ड्रॉईड मार्शमैलो प्री-इन्स्टॉल किया हुआ होगा. हाल ही में इस स्मार्टफोन कुछ तस्वीरें लीक हुई थी.
इसे भी देखें: इंटेक्स एक्वा म्यूजिक लॉन्च, ड्यूल स्पीकर्स से लैस
इसे भी देखें: माइक्रोमैक्स अल्फा LI351 लैपटॉप हुआ उपलब्ध, 6GB की रैम से लैस