Xiaomi Redmi Note 4 आज दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और Mi.com पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 9,999 से शुरू होती है. इस स्मार्टफ़ोन को भारत में जनवरी में पेश किया गया था. यह तीन वेरियंट में आता है.
यह तीन वेरियंट में उपलब्ध है- 2GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज, जिसकी कीमत Rs. 9,999 है. इसके 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत Rs. 10,999 है, वहीँ इसके 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत Rs. 12,999 है. यह गोल्ड, ग्रे, मैट ब्लैक और स्लिवर रंग में उपलब्ध है.
फ्लिपकार्ट पर Redmi Note 4, 10,999 रूपये में खरीदें
Xiaomi Redmi Note 4 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले मौजूद है. इसकी डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. इसमें 2.0GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर भी मौजूद है. यह एड्रेनो 506GPU से लैस है. इसमें हाइब्रिड सिम भी मौजूद है. यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. इसमें 4100mAh की बैटरी भी मौजूद है. इसमें के फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
इसकी रैम और स्टोरेज के बारे में तो हम उपर आपको बता चुके हैं, हालाँकि यह बता दें कि, इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा ड्यूल टोन LED फ़्लैश के साथ मौजूद है. साथ ही सामने की तरफ इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इसमें 4G VoLTE सपोर्ट भी मौजूद है. यह USB टाइप C फीचर से भी लैस हिया. इसका वजन 175 ग्राम और मोटाई 8.35mm है.
फ्लिपकार्ट पर Redmi Note 4, 10,999 रूपये में खरीदें