इससे पहले यह स्मार्टफोन सिर्फ फ्लैश सेल के जरिए ही उपलब्ध था.
Xiaomi Redmi Note 4 आज से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. इससे पहले यह स्मार्टफोन सिर्फ फ्लैश सेल के जरिए ही उपलब्ध था. कंपनी के स्मार्टफोन Xiaomi Redmi Note 2 काफी सफल रहा था.
इस डिवाइस की कीमत Rs. 9,999 है. इस स्मार्टफोन में 2GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज है उपलब्ध है. वहीं इस स्मार्टफोन के 3GB वेरिएंट की कीमत 10,999 और वहीं 4GB रैम और 64GB इंटरनल की कीमत Rs.12,999 है.
यह स्मार्टफोन डार्क ग्रे, ब्लैक और गोल्ड कलर में उपलब्ध है. इस डिवाइस में 5.5 फुल HD मौजूद है जिसका रिजल्यूशन 1920 x 1080 है. इस स्मार्टफोन 2.0 GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर है. इस डिवाइस में बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है.
इस डिवाइस में 4100mAh बैटरी मौजूद है. यह डिवाइस एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो पर काम करती है. इस डिवाइस में रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है. कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में 4G VoLTE, ब्लूटूथ 4.2, वाई फाई (802.11 b/g/n), GP AGS/GLONASS और टाइप C यूएसबी पोर्ट मौजूद है.