शाओमी रेड्मी नोट 4 को मिला एंड्राइड 7.0 नूगा प्रीव्यू का अपडेट
वैस अभी तक कंपनी ने एंड्राइड 7.0 नूगा के अपडेट को आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किया है.
अभी पिछले हफ्ते ही शाओमी ने भारतीय बाज़ार में अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफ़ोन रेड्मी नोट 4 लॉन्च किया है. इसके साथ ही अभी कुछ समय पहले कंपनी ने बताया था कि, इस फ़ोन को कुछ ही दिनों में एंड्राइड 7.0 नूगा का अपडेट भी मिल जायेगा. अब इस नए अपडेट को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करने से पहले शाओमी ने इसका बीटा प्रीव्यू वर्जन जारी किया है. अगर आपके पास रेड्मी नोट 4 स्मार्टफ़ोन मौजूद है तो आप इस पर एंड्राइड 7.0 नूगा का बीटा वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं.
वैसे बता दें कि, इस स्मार्टफोन को भारत में तीन वेरियंट में पेश किया गया है और इसके बेस वेरियंट की कीमत Rs. 9,999 से शुरू होती है. इसमें 4G VoLTE सपोर्ट भी मौजूद है. यह USB टाइप C फीचर से भी लैस हिया. इसका वजन 175 ग्राम और मोटाई 8.35mm है.
इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा…
शाओमी रेड्मी नोट 4 स्मार्टफ़ोन के अन्य फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले मौजूद है. इसकी डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. इसमें मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा ड्यूल टोन LED फ़्लैश के साथ मौजूद है. साथ ही सामने की तरफ इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है.
इसमें 2.0GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर भी मौजूद है. यह एड्रेनो 506GPU से लैस है. इसमें हाइब्रिड सिम भी मौजूद है. यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. इसमें 4100mAh की बैटरी भी मौजूद है. इसमें के फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
इसे भी देखें: अब बिना इंटरनेट के भी आप व्हाट्सऐप पर भेज पाएंगे मेसिज
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी J5 मिल रहा है सिर्फ Rs. 10,990 में