शाओमी रेड्मी नोट 4 हुआ सेल के लिए उपलब्ध

शाओमी रेड्मी नोट 4 हुआ सेल के लिए उपलब्ध
HIGHLIGHTS

इस फ़ोन में 5.5-इंच की फुल HD 2.5D कर्वड ग्लास डिस्प्ले मौजूद है.

शाओमी रेड्मी नोट 4 को कल चीन में पेश किया गया है, अब यह फ़ोन सेल के लिए उपलब्ध हो गया है. इसे ओप्पोमार्ट पर लिस्ट किया गया है. शाओमी ने इस फ़ोन के 2GB रैम वर्जन और 16GB इंटरनल स्टोरेज वाले वर्जन की कीमत 899 Yuan ( लगभग Rs 9,060) रखी है, वहीँ 3GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वर्जन की कीमत 1199 Yuan (लगभग Rs 12,080) है. हालाँकि ओप्पोमार्ट पर रेड्मी नोट 4 की ज्यादा कीमत के साथ लिस्ट किया गया है, यहाँ इसके 2GB वर्जन की कीमत 1058 Yuan (लगभग Rs 10,635) और इसके 3GB वर्जन की कीमत 1390 Yuan (लगभग Rs 13,985). शाओमी रेड्मी नोट 4 तीन रंगों में मिलेगा- ग्रे, गोल्ड और सिल्वर.

इसे भी देखें: ​[Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

इस स्मार्टफ़ोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें मौजूद USB टाइप C पोर्ट है क्योंकि यह कंपनी का दूसरा ऐसा स्मार्टफ़ोन है जो इस फीचर के साथ पेश किया गया है, साथ ही इसे मेटल बिल्ड के साथ पेश किया गया है. शाओमी रेड्मी नोट 4 स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की FHD 1080x1920p की डिस्प्ले मिल रही है. इसके अलावा इसमें आपको 2.5D का कर्व्ड ग्लास भी मिल रहा है. डिस्प्ले की पिक्सेल डेंसिटी 401ppi है. अगर इसके प्रोसेसर की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में डेका-कोर मीडियाटेक हेलिओ X20 प्रोसेसर और माली MP4 GPU दिया गया है. इसके अलावा इसकी को आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ा सकते हैं.

यह स्मार्टफ़ोन कंपनी के MIUI 8 के साथ एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है. इसके साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ एक 13MP का रियर कैमरा PDAF के साथ दिया गया है. इसके अलावा इसमें एक 5MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है. फ़ोन का वजन महज़ 175 ग्राम है और इसमें एक 4100mAh क्षमता की बैटरी भी मौजूद है.

इसे भी देखें: iBerry Auxus 4X स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 15,990

इसे भी देखें: क्या शाओमी ने Jawbone के स्पीकर के डिज़ाइन को किया कॉपी?

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo