इंटरनेशनल डाटा कोरपोरेशन ने बताया है कि, साल की पहली तिमाही में Xiaomi का Redmi Note 4 सबसे ज़्यादा शिप होने वाला फ़ोन है.
Xiaomi ने Redmi Note 4 के 1 मिलियन यूनिट्स सबसे तेज़ी से बेच कर रिकॉर्ड बनाया है. Xiaomi ने दावा किया है कि 6 महीने के अन्दर उसने 5 मिलियन Redmi Note 4 बेचे हैं. कम्पनी ने दावा किया है कि, साल के शुरुआती 6 महीने में 23 जनवरी से 23 जुलाई तक, कम्पनी ने 5 मिलियन से ज़्यादा Redmi Note 4 बेचे हैं. मार्केट रिसर्च फर्म, इंटरनेशनल डाटा कोरपोरेशन ने बताया था कि, साल की पहली तिमाही में Xiaomi का Redmi Note 4 सबसे ज़्यादा शिप होने वाला फ़ोन है.
Xiaomi ने अपना Redmi Note 4 इसी साल जनवरी में लॉन्च किया था जो तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है. इसका एक वेरिएंट 2GB रैम/ 32GB इनबिल्ट स्टोरेज (Rs. 9,999 की कीमत) में आता है, दूसरा वेरिएंट 3GB रैम / 32GB स्टोरेज (Rs. 10,999 की कीमत) में आता है, वहीं तीसरा वेरिएंट 4GB रैम / 64GB स्टोरेज (Rs. 12,999.की कीमत) में आता है.
यह स्मार्टफोन 5.50 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जो 1080×1920 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए यह फोन Wi-Fi, GPS, ब्लूटूथ, इन्फ्रारेड, USB OTG, FM, 3G और 4G सपोर्ट करता है.
यह स्मार्टफोन 2GHz ओक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा तथा सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट शूटर उपलब्ध है. Xiaomi Redmi Note 4 एंड्राइड 6.0 पर चलता है और 4100mAh की नॉन रेमोवेबल बैटरी के साथ आता है. इसका मेजरमेंट 151.00 x 76.00 x 8.30 और इसका वज़न 175 ग्राम है.