Xiaomi Redmi Note 4 और Redmi 4A आज Mi.com पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे. कंपनी ने अपने इस प्री-ऑर्डर सिस्टम को मार्च में शुरू करा था. इसके जरिये यूजर्स आराम से यह डिवाइस मिल जायेगा.
लेकिन जो भी यूजर्स Xiaomi Redmi Note 4 और Redmi 4A के लिए प्री-ऑर्डर करेंगे उन्हें इसके लिए ऑनलाइन ही सारा भुगतान करना होगा और इसके बाद अगले 5 दिनों में उन्हें यह डिवाइस मिल जायेगा.
फ्लिपकार्ट पर Redmi Note 4, 12,999 रूपये में खरीदें
Xiaomi Redmi Note 4 की कीमत भारत में Rs. 9,999 से शुरू है. यह तीन वेरियंट में उपलब्ध है- 2GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज, जिसकी कीमत Rs. 9,999 है. इसके 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत Rs. 10,999 है, वहीँ इसके 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत Rs. 12,999 है. यह गोल्ड, ग्रे, मैट ब्लैक और स्लिवर रंग में उपलब्ध है.
फ्लिपकार्ट पर Redmi Note 4, 12,999 रूपये में खरीदें
Xiaomi Redmi Note 4 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले मौजूद है. इसकी डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. इसमें 2.0GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर भी मौजूद है. यह एड्रेनो 506GPU से लैस है. इसमें हाइब्रिड सिम भी मौजूद है. यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. इसमें 4100mAh की बैटरी भी मौजूद है. इसमें के फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
इसकी रैम और स्टोरेज के बारे में तो हम उपर आपको बता चुके हैं, हालाँकि यह बता दें कि, इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा ड्यूल टोन LED फ़्लैश के साथ मौजूद है. साथ ही सामने की तरफ इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इसमें 4G VoLTE सपोर्ट भी मौजूद है. यह USB टाइप C फीचर से भी लैस हिया. इसका वजन 175 ग्राम और मोटाई 8.35mm है.
Xiaomi Redmi 4A में मौजूद कैमरा सेटअप पर नजर डालें तो इसमें 13MP का रियर कैमरा f/2.2 अपर्चर, HDR मोड और रियल टाइम के साथ दिया गया है. इसमें 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित MIUI 8.0 पर काम करता है. Xiaomi Redmi 4A में 3120mAh की बैटरी दी गई है.
इसके अलावा Xiaomi Redmi 4A में 5-इंच की HD डिस्प्ले के साथ ही मेटल बॉडी डिज़ाइन दिया गया है. यह क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और एड्रेनो 308 GPU से लैस है. इसमें 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. साथ ही बता दें कि, इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह डार्क ग्रे, गोल्ड और रोज गोल्ड रंग में मिलेगी.
Redmi 4A (Gold, 16GB), अमेज़न पर 5,999 रूपये में खरीदें