शाओमी रेडमी नोट 3 होगा 24 नवंबर को लॉन्च
यह स्मार्टफ़ोन मीडियाटेक हेलियो X10 MT6795 चिपसेट, 2GHz ओक्टाकोर प्रोसेसर से भी लैस हो सकता है. इसमें 16GB/32GB की इंटरनल स्टोरेज होने की भी उम्मीद है, साथ ही इसमें 2GB/3GB रैम होने की भी उम्मीद है.
मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी 24 नवंबर को अपना नया स्मार्टफ़ोन रेडमी नोट 3 पेश कर सकती है. दरअसल इससे पहले शाओमी के सह-संस्थापक और प्रेसिडेंट लिन बिन ने जानकारी दी थी कि, 24 नवंबर को कंपनी नोट सीरीज में नया डिवाइस रेडमी नोट 2 प्रो प्रदर्शित करेगी. वहीं अब प्राप्त नई जानकारी के अनुसार रेडमी नोट 2 प्रो के साथ ही रेडमी नोट 3 को भी पेश किया जाएगा.
शाओमी रेडमी नोट 3 स्मार्टफ़ोन तीन रंगों गोल्ड, सिल्वर और ग्रे में उपलब्ध होगा. वहीं लीक हुई फोन की इमेज के अनुसार रेडमी नोट 3 यूनीबॉडी मैटल से बना है और इसके बैक पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
अगर शाओमी रेडमी नोट 3 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD IPS डिस्प्ले मौजूद हो सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 1920×1280 पिक्सल होने की उम्मीद है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन मीडियाटेक हेलियो X10 MT6795 चिपसेट, 2GHz ओक्टाकोर प्रोसेसर से भी लैस हो सकता है. इसमें 16GB/32GB की इंटरनल स्टोरेज होने की भी उम्मीद है, साथ ही इसमें 2GB/3GB रैम होने की भी उम्मीद है.
इसके साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी हो सकता है. शाओमी रेडमी नोट 3 एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.0 लोलीपॉप के साथ मीयूआई 7 पर आधारित होगा. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 4G LTE सपोर्ट, ब्लूटूथ, वाईफाई और GPS भी उपलब्ध होंगे.
गौरतलब हो कि, शाओमी 24 नवंबर को रेडमी नोट 2 प्रो और रेडमी नोट 3 के साथ Mi पैड 2 भी पेश करेगी.
Digit NewsDesk
Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile