मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी ने अभी हाल ही में भारतीय बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन शाओमी रेडमी नोट 3 पेश किया है. कंपनी ने अभी कुछ समय पहले ही इस फोन की पहली फ़्लैश सेल की थी, आज फिर से कंपनी इस फ़ोन की फ़्लैश सेल करने वाली है.
आपको बता दें कि, यह स्मार्टफ़ोन ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. आज इस फोन की दूसरी फ्लैश सेल दोपहर 2 बजे से शुरू होगी, लेकिन इस सेल में केवल वही उपभोक्ता हिस्सा ले सकते हैं जिन्होंने फोन के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन किया हो. कंपनी ने बाज़ार में इसके दो वर्जन पेश किए हैं, इसके 2GB रैम वर्जन की कीमत Rs. 9,999 और इसके 3GB रैम वर्जन की कीमत Rs. 11999 है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video
अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.5-इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1920×1280 पिक्सल है. इसके साथ ही इसमें 2GHz 64बिट्स ओक्टाकोर प्रोसेसर, मीडियाटेक हेलिया X10 चिपसेट मौजूद है. 16GB इंटरनल मैमोरी के साथ आपको 2GB रैम मिलेगी और 32GB इंटरनल मैमोरी में 3GB रैम उपलब्ध है.
शाओमी रेडमी नोट 3 में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.0 लोलीपॉप पर चलता है. इसके साथ ही फोन में इसमें मीयूआई 7 देखने को मिलेगा. इसमें 4,000mAh की बैटरी भी दी गई है.
यूनीबॉडी डिजाइन में पेश किया गया यह फोन गोल्ड, सिल्वर और ग्रे सहित तीन रंगों में उपलब्ध होगा. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3G, 4G LTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई और GPS भी मौजूद है. फोन में दोहरा सिम सपोर्ट है और आप दोनों सिम पर 4G का लाभ ले सकते हैं.
इसके साथ ही कंपनी ने अभी हाल ही में अपना 16,000mAh बैटरी वाला पावर बैंक भी पेश किया था, जो कि आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होगा. किंत इस पावर बैंक की खरीदारी कंपनी की आधिकारिक साइट से ही की जा सकती है. इस पावर बैंक की खरीदारी के लिए किसी प्रकार के रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है. शाओमी 16000mAh Mi पावर बैंक की कीमत Rs. 1,399 है.
इसे भी देखें: माइक्रोसॉफ्ट सरफेस प्रो 3 मिल रहा है Rs. 58,990 में
इसे भी देखें: एप्पल आईफोन SE की कथित वीडियो लॉन्च से पहले हुई लीक