शाओमी रेडमी नोट 3 स्मार्टफ़ोन अब पिंक और ब्लू रंग में होगा उपलब्ध
इसमें 2GHz 64बिट्स ओक्टाकोर प्रोसेसर, मीडियाटेक हेलिया X10 चिपसेट मौजूद है. 16GB इंटरनल मैमोरी के साथ आपको 2GB रैम मिलेगी और 32GB इंटरनल मैमोरी में 3GB रैम उपलब्ध है.
मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी ने अभी हाल ही में भारत में अपना नया फ़ोन रेडमी नोट 3 लॉन्च किया था. लॉन्च के समय इस फ़ोन को सिल्वर, गोल्ड और ग्रे रंग में पेश किया गया था. लेकिन अब जल्द ही ये फ़ोन दो और रंगों में उपलब्ध होगा.
बता दें कि, शाओमी रेडमी नोट 3 स्मार्टफ़ोन अब पिंक और ब्लू रंग में भी मिलेगा. मतलब कि अब ये फ़ोन पांच रंगों में उपलब्ध होगा. भारत में शाओमी के हेड मनु कुमार जैन ने ये जानकारी ट्विटर पर दी है. भारत में 16GB वैरियंट की कीमत Rs. 9,999 है, वहीं 32GB वैरियंट Rs. 11,999 में खरीद सकते हैं.
#RedmiNote3 – limited edition #BleedBlue and #PinkPower versions coming soon 🙂 pic.twitter.com/HxvOP5KqxK
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) April 1, 2016
अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.5-इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1920×1280 पिक्सल है. इसके साथ ही इसमें 2GHz 64बिट्स ओक्टाकोर प्रोसेसर, मीडियाटेक हेलिया X10 चिपसेट मौजूद है. 16GB इंटरनल मैमोरी के साथ आपको 2GB रैम मिलेगी और 32GB इंटरनल मैमोरी में 3GB रैम उपलब्ध है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video
शाओमी रेडमी नोट 3 में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.0 लोलीपॉप पर चलता है. इसके साथ ही फोन में इसमें मीयूआई 7 देखने को मिलेगा. इसमें 4,000mAh की बैटरी भी दी गई है.
यूनीबॉडी डिजाइन में पेश किया गया यह फोन गोल्ड, सिल्वर और ग्रे सहित तीन रंगों में उपलब्ध होगा. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3G, 4G LTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई और GPS भी मौजूद है. फोन में दोहरा सिम सपोर्ट है और आप दोनों सिम पर 4G का लाभ ले सकते हैं.
इसे भी देखें: Smartron t.book, जानिये इसमें क्या है ख़ास…
इसे भी देखें: ये हैं भारत में मिलने वाले सबसे शानदार कॉम्पैक्ट फोंस