शाओमी रेडमी नोट 3 स्मार्टफ़ोन आज दोपहर 2 बजे सेल के लिए होगा उपलब्ध
इसमें 2GHz 64बिट्स ओक्टाकोर प्रोसेसर, मीडियाटेक हेलिया X10 चिपसेट मौजूद है. 16GB इंटरनल मैमोरी के साथ आपको 2GB रैम मिलेगी और 32GB इंटरनल मैमोरी में 3GB रैम उपलब्ध है.
मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी ने अभी हाल ही में भारतीय बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन शाओमी रेडमी नोट 3 पेश किया है. कंपनी ने बाज़ार में इसके दो वर्जन पेश किए हैं, इसके 2GB रैम वर्जन की कीमत Rs. 9,999 और इसके 3GB रैम वर्जन की कीमत Rs. 11999 है.
आपको बता दें कि, यह स्मार्टफ़ोन ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. आज इस फोन की पहली फ्लैश सेल दोपहर 2 बजे से शुरू होगी, लेकिन इस सेल में केवल वही उपभोक्ता हिस्सा ले सकते हैं जिन्होंने फोन के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन किया हो.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe S1 First Impressions (Hindi) Video
अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.5-इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1920×1280 पिक्सल है. इसके साथ ही इसमें 2GHz 64बिट्स ओक्टाकोर प्रोसेसर, मीडियाटेक हेलिया X10 चिपसेट मौजूद है. 16GB इंटरनल मैमोरी के साथ आपको 2GB रैम मिलेगी और 32GB इंटरनल मैमोरी में 3GB रैम उपलब्ध है.
शाओमी रेडमी नोट 3 में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.0 लोलीपॉप पर चलता है. इसके साथ ही फोन में इसमें मीयूआई 7 देखने को मिलेगा. इसमें 4,000mAh की बैटरी भी दी गई है.
यूनीबॉडी डिजाइन में पेश किया गया यह फोन गोल्ड, सिल्वर और ग्रे सहित तीन रंगों में उपलब्ध होगा. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3G, 4G LTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई और GPS भी मौजूद है. फोन में दोहरा सिम सपोर्ट है और आप दोनों सिम पर 4G का लाभ ले सकते हैं.
इसे भी देखें: LG स्टायलस 2 स्मार्टफोन कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट
इसे भी देखें: Rs. 6,000 की कीमत में इंटेक्स ने लॉन्च किया LED मॉनिटर 1901