इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद होने की उम्मीद है. यह 3060mAh की बैटरी से लैस हो सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी अपने नए स्मार्टफ़ोन रेडमी नोट 2 प्रो को 24 नवंबर को लॉन्च कर सकता है. दरअसल इस स्मार्टफ़ोन के लॉन्च की तारीख का अनुमान चीन की सोशल मीडिया साइट वीबो पर कंपनी के एक पोस्ट के आधार पर लगाया गया है.
इस पोस्ट के साथ ही एक टीज़र इमेज भी जारी की गई है. इस टीज़र इमेज पर चीनी भाषा में लिखा है, 'ग्रांड फिनाले'. इसके साथ लॉन्च की तारीख का भी ज़िक्र है. हालांकि, टीज़र इमेज रेडमी नोट 2 के लॉन्च के बारे में कुछ नहीं कहता है .
इसके साथ ही माई ड्राइवर्स वेबसाइट के अनुसार, इवेंट का आयोजन बीजिंग नेशनल कनवेंशन सेंटर में किया जाएगा.
आपको बता दें कि, शाओमी रेडमी नोट 2 प्रो को पिछले हफ्ते ही चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट टीना पर लिस्ट किया गया था.
इससे पहले शाओमी रेडमी नोट 2 प्रो स्मार्टफ़ोन की कुछ तस्वीरें लीक्स के अनुसार, इसमें 5.5-इंच की फुल-HD डिस्प्ले हो सकती है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 2.2GHz ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6795 प्रोसेसर, पॉवरVR G6200 GPU और 2GB की रैम से लैस हो सकता है.
इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद होने की उम्मीद है. यह 3060mAh की बैटरी से लैस हो सकता है.