Xiaomi ने लॉन्च किया Redmi Note 11 SE स्मार्टफोन, कीमत है आपके बजट में

Updated on 26-Aug-2022
HIGHLIGHTS

Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने Redmi Note 11 SE को इंडिया के मार्किट में लॉन्च कर दिया है।

इस फोन को देखकर लगता है कि इसने आईफोन एसई मॉडल से प्रेरणा ली है।

फोन मौजूदा नोट 11 स्मार्टफोन के जैसे ही स्पेक्स मिल रहे हैं लेकिन इसे और अधिक किफायती रखने के लिए कुछ डाउनग्रेड इसमें देखने को मिलते हैं।

Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने Redmi Note 11 SE को इंडिया के मार्किट में लॉन्च कर दिया है, इस फोन के साथ ही कंपनी ने अपनी नोट सीरीज को रिफ्रेश किया है, और इसमें एक नए स्मार्टफोन को भी शामिल कर लिया है। इस फोन को देखकर लगता है कि इसने आईफोन एसई मॉडल से प्रेरणा ली है। यानि इसका डिजाइन कुछ कुछ एप्पल इए इस फोन से मेल खाता है। फोन मौजूदा नोट 11 स्मार्टफोन के जैसे ही स्पेक्स मिल रहे हैं लेकिन इसे और अधिक किफायती रखने के लिए कुछ डाउनग्रेड इसमें देखने को मिलते हैं। सबसे पहले, Redmi Note 11 SE केवल 64GB स्टोरेज के साथ आता है, इसके अलावा इसमें आपको एक डेडीकेटेड माइक्रोएसडी स्लॉट भी मिलता है, जिसके माध्यम से आप स्टॉरिज को बढ़ा सकते हैं। फोन MediaTek Helio G95 चिपसेट पर काम करता है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि यही प्रोसेसर Redmi Note 10S को भी पावर दे रहा है। 

यह भी पढ़ें: 5G की सुपरफास्ट स्पीड के लिए करना होगा एक महीने का और इंतज़ार, देखें नया अपडेट

Redmi Note 11 SE की भारत में कीमत

Redmi Note 11 SE की भारत में 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 13,499 रुपये है। हालांकि फोन को एक ही मॉडल में पेश किया गया है। यह तीन रंगों- ब्लैक, व्हाइट और ब्लू में उपलब्ध है।

फोन 31 अगस्त को आधिकारिक Xiaomi चैनलों और फ्लिपकार्ट के माध्यम से देश में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। 

Redmi Note 11 SE स्पेसिफिकेशंस और फीचर

Redmi Note 11 SE अपने कुछ ज्यादा कीमत वाले पिछले डिवाइस आदि की तरह ही नजर आता है। बजट फोन होने के कारण इसमें 3.5mm का ऑडियो जैक दिया गया है, जो कई बजट ग्राहकों को पसंद आएगा। फोन 6.43-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें सिंगल 13-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट है। 

Redmi Note 11 SE स्मार्टफोन MediaTek Helio G95 चिपसेट पर काम करता है, इसके अलावा इसमें आपको 6GB LPDDR4X रैम और 64GB UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है। फोन में एक 5,000mAh की बैटरी यूनिट भी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें: बढ़ती महंगाई के बीच सोनी ने चुनिंदा देशों में पीएस5 की कीमत बढ़ाई

Redmi Note 11 SE में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है, जिसमें 64-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। कैमरा ऐप में नाइट मोड, एआई ब्यूटिफाई और बोकेह और डेप्थ कंट्रोल के साथ एआई पोर्ट्रेट मोड जैसी सुविधाएँ शामिल हैं। अन्य प्रमुख विशेषताओं में एक फिंगरप्रिंट सेंसर, एआई फेस अनलॉक, आईपी 53 रेटिंग, डुअल-सिम कार्ड स्लॉट और डुअल-बैंड वाई-फाई शामिल हैं।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :