Xiaomi Redmi 6 और Redmi 6A में नहीं मौजूद होगा इन्फ्रारेड सेंसर

Xiaomi Redmi 6 और Redmi 6A में नहीं मौजूद होगा इन्फ्रारेड सेंसर
HIGHLIGHTS

डिवाइसेज के अंतर की बात करें तो कैमरा, स्टोरेज, रैम और चिपसेट के मामले में ये डिवाइसेज एक दूसरे से अलग हैं।

Xiaomi एक ऐसी कंपनी है जो लगभग अपने सभी स्मार्टफोन्स में इन्फ्रारेड सेंसर शामिल करने के लिए जानी जाती है। लेकिन अब यह चलन बदलता दिखाई दे रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, ITHome द्वारा पोस्ट की गई हैंड्स-ऑन तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि Redmi 6 और Redmi 6A में IR ब्लास्टर मौजूद नहीं होगा। बल्कि Xiaomi की अधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी मिलती है कि कंपनी ने IR ब्लास्टर को हटा दिया है। लेकिन IR ब्लास्टर के बिना भी Xiaomi Redmi 6 और Redmi 6A एक वेल्यू फॉर मनी डिवाइसेज हो सकते हैं। 
 
दोनों स्मार्टफोन में 5.45 इंच की HD+ डिस्प्ले मौजूद होगी जिसका रेज़ोल्यूशन 1440×720 पिक्सल होगा और यह 18:9 के एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आएगी। दोनों डिवाइसेज में समान कनेक्टिविटी विकल्प मौजूद होंगे, जिसमें डुअल सिम कार्ड स्लॉट्स, ब्लूटूथ, 4G LTE के साथ VoLTE HD वॉयस कॉलिंग, Wi-Fi और GPS शामिल हैं। हालांकि, डिवाइसेज के अंतर की बात करें तो कैमरा, स्टोरेज, रैम और चिपसेट के मामले में ये डिवाइसेज एक दूसरे से अलग हैं।
 
 
Redmi 6A में मीडियाटेक हेलियो A22 क्वैड कोर SoC मौजूद है जिसे 12nm प्रोसेस पर बनाया गया है और इसकी क्लोक्ड स्पीड 2GHz है। इस डिवाइस में 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। डिवाइस के स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो SD स्लॉट भी मौजूद है। ऑप्टिक्स की बात की जाए तो डिवाइस में एक 13 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा मौजूद है जो LED फ़्लैश के साथ आता है और सेल्फी के लिए डिवाइस में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Redmi 6A में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद नहीं है लेकिन यह डिवाइस फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट करता है।
 
Redmi 6 की बात की जाए तो डिवाइस मीडियाटेक हेलियो P22 ओक्टा-कोर SoC द्वारा संचालित है जिसे 12nm प्रोसेस पर निर्मित किया गया है और इसकी क्लोक्ड स्पीड 2GHz है। यह डिवाइस दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा, एक वेरिएंट में 3GB रैम और 32GB मौजूद है तो दूसरे वेरिएंट में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मौजूद है। ऑप्टिक्स की बात की जाए तो डिवाइस के बैक पर डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है, जिनमें एक 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। डिवाइस के फ्रंट पर सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन के बैक पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। दोनों स्मार्टफोन्स में 3,000mAh की बैटरी मौजूद है।
 
Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo