Xiaomi Redmi 5A to Goes on Sale Today via Flipkart with Discounts and Offers: भारत में नवम्बर, 2017 में लॉन्च किया गया Xiaomi Redmi 5A स्मार्टफोन एक बजट फ़ोन है, जिसके लिए कहा जाता है कि यह दुनियाभर में बेचा जाने वाला है, बेस्ट सेलिंग एंड्राइड स्मार्टफोन है। इस डिवाइस को वैसे तो पहले भी सेल के लिए कई बार लाया जा चुका है, अपनी हर सेल में हमेशा की तरह ही यह डिवाइस कुछ ही मिनटों में सोल्ड आउट हो जाता है।
शायद इसी से हम अंदाज़ा लगा सकते हैं कि इस डिवाइस को भारत में और दुनिया के अन्य देशों में कितना पसंद किया जा रहा है। इसे भारत में देश का स्मार्टफोन नाम भी दिया गया है। आपको बता दें कि इस डिवाइस को MIUI 9 पर लॉन्च किया गया था लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही इसे MIUI 10 का अपडेट मिल जाने वाला है। अगर इसकी किंत की चर्चा करें तो इसे Rs 5,999 की शुरूआती कीमत में लॉन्च किया गया है।
स्मार्टफोन को भारत में ही निर्मित किया जा रहा है, इसके अलावा इसे दो अलग अलग वैरिएंट्स में ख़रीदा जा सकता है, आज इस डिवाइस की सेल एक बार फिर से Flipkart पर होने वाली है, इसे फ्लिप्कार्ट के माध्यम से दोनों ही वैरिएंट्स के साथ दोपहर 12 बजे ख़रीदा जा सकता है। इस डिवाइस को 2GB रैम और 16GB स्टोरेज में Rs 5,999 की कीमत में लिया जा सकता है, इसके अलावा इसके 3GB रैम और 32GB स्टोरेज को Rs 6,999 की कीमत में ख़रीदा जा सकता है।
अगर इस स्मार्टफोन के स्पेक्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस में एक 3,000mAh की बैटरी भी दी गई है। यह स्नैपड्रैगन 425 क्वाड कोर प्रोसेसर से भी लैस है। यह फ़ोन 5-इंच की HD डिस्प्ले से लैस है और इसमें मैटेलिक मैट फिनिस दी गई है।
कैमरा पर नज़र डालें तो Xiaomi Redmi 5A 13MP के रियर कैमरे के साथ आता है। यह कैमरा PDAF फीचर से लैस है। इस फ़ोन में डुअल सिम स्लॉट मौजूद है। साथ ही यह डेडिकेटेड माइक्रोएसडी स्लॉट के साथ आता है। इसमें 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है।