Xiaomi Redmi 5A स्मार्टफोन को आज एक बार फिर से फ्लिप्कार्ट और Xiaomi की आधिकारी वेबसाइट Mi.com के माध्यम से दोपहर 12 बजे सेल के लिए लाया जाने वाला है। अगर आप इस डिवाइस को अभी तक नहीं खरीद पायें हैं तो आपके पास इसे लेने का एक और बढ़िया मौक़ा है।
Xiaomi ने अफोर्डेबल कीमत में अपने Xiaomi Redmi 5A स्मार्टफोन को बाजार में मौजूद अन्य बजट स्मार्टफोंस से कड़ी टक्कर लेने के लिए कुछ बढ़िया स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च किया था। असल में तो इस डिवाइस को इसके लॉन्च के बाद से कई बार सेल के लिए लाया जा चुका है, लेकिन आज एक बार फिर से यह डिवाइस सेल के लिए फ्लिप्कार्ट और Mi.com पर उपलब्ध होने वाला है।
आपको बता दें कि अगर आप इस डिवाइस को कम कीमत में लेना चाहते हैं तो आपके पास एक बढ़िया मौक़ा है, इसे आअज खरीदने का, इसकी सेल आज दोनों ही प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से दोपहर 12 बजे होने वाली है।
जैसा कि आप जानते हैं कि Xiaomi Redmi 5A स्मार्टफोन को दो अलग अलग रैम और स्टोरेज वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, इसे 2GB रैम और 16GB स्टोरेज के साथ Rs 5,999 और 3GB और 32GB स्टोरेज के साथ Rs 6,999 की कीमत में लिया जा सकता है।
अगर इस स्मार्टफोन के स्पेक्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस में एक 3,000mAh की बैटरी भी दी गई है। यह स्नैपड्रैगन 425 क्वाड कोर प्रोसेसर से भी लैस है। यह फ़ोन 5-इंच की HD डिस्प्ले से लैस है और इसमें मैटेलिक मैट फिनिश दी गई है।
कैमरा पर नज़र डालें तो Xiaomi Redmi 5A 13MP के रियर कैमरे के साथ आता है। यह कैमरा PDAF फीचर से लैस है। इस फ़ोन में डुअल सिम स्लॉट मौजूद है। साथ ही यह डेडिकेटेड माइक्रोएसडी स्लॉट के साथ आता है। इसमें 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है।