Rs 7,000 की कीमत के अंदर आने वाले सबसे शानदार स्मार्टफोंस, फीचर्स हैं महंगे फोन जैसे

Updated on 24-Jul-2018
HIGHLIGHTS

आज हम आपको Rs 7,000 की कीमत के अंदर वाले कुछ स्मार्टफोंस के बारे में बताने वाले हैं, जो अच्छे फीचर्स से लैस हैं, इन लिस्ट में हमने Xiaomi, Moto, और सैमसंग के कुछ फोंस के अलावा अन्य कई फोंस को शामिल किया है।

आज हम आपको Rs 7,000 की कीमत के अंदर वाले कुछ स्मार्टफोंस के बारे में बताने वाले हैं, जो अच्छे फीचर्स से लैस हैं, इन लिस्ट में हमने Xiaomi, Moto, और सैमसंग के कुछ फोंस के अलावा अन्य कई फोंस को शामिल किया है। आइये अब जानते हैं कि स्मार्टफोंस के बारे में और देखते हैं कि आखिर यह किन फीचर्स और स्पेक्स के साथ लॉन्च हुए हैं, इनके बारे में आप पहले से ही जानते हैं। हालाँकि आज हम आपको एक बार फिर से इनके बारे में बताने वाले हैं। 

Xiaomi Redmi 5A

अगर इस स्मार्टफोन के स्पेक्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस में एक 3,000mAh की बैटरी भी दी गई है। यह स्नैपड्रैगन 425 क्वाड कोर प्रोसेसर से भी लैस है। यह फ़ोन 5-इंच की HD डिस्प्ले से लैस है और इसमें मैटेलिक मैट फिनिस दी गई है। कैमरा पर नज़र डालें तो Xiaomi Redmi 5A 13MP के रियर कैमरे के साथ आता है। यह कैमरा PDAF फीचर से लैस है। इस फ़ोन में डुअल सिम स्लॉट मौजूद है। साथ ही यह डेडिकेटेड माइक्रोएसडी स्लॉट के साथ आता है। इसमें 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है।

Moto C Plus

Moto C Plus में मौजूद फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है और यह क्वाड कोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर से लैस है। यह माली-T720 GPU के साथ आता है। यह 2GB की रैम से भी लैस है। इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।  इसमें मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो यह 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ आता है, रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश भी दी गई है। साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है। यह एंड्राइड 7.0 नौगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 4000mAh की बैटरी मौजूद है और 4G VoLTE फीचर से भी लैस है।

Samsung Galaxy On5

Samsung galaxy on5 के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है। इसमें 1.3GHz क्वाडकोर प्रोसेसर और 1.5GB की रैम दी गई है। इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 8GB की इंटरनल स्टोरेज से भी लैस है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा Samsung galaxy on5 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है। यह 2,600mAh की बैटरी से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS, 4G LTE और 3G मौजूद है।

10.or E

स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो यह डिवाइस, 5.5 इंच की फुल HD डिस्प्ले से लैस है जो 1920 x 1080 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ आती है। और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन तथा 2.5D कर्व्ड ग्लास से लैस है। 10.or E स्मार्टफोन ओक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और एड्रेनो 505 GPU के साथ आता है। यह दो वेरिएंट में आता है, इसके एक वेरिएंट में 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, वहीं दूसरे वेरिएंट में 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसकी मेमोरी को माइक्रो SD कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ाया जाता है। कैमरे की बात की जाए तो, यह हैंडसेट 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे से लैस है और PDAF, 12 शूटिंग मोड्स, ब्यूटी फीचर्स और 4 फिल्टर्स के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का शूटर मौजूद है। इस डिवाइस के बैक पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है, जिससे आप सिर्फ 0.2 सेकंड्स में अपना फोन अनलॉक कर सकते हैं। इस फोन में 4000mAh की बैटरी मौजूद है।

Micromax Bharat 5 Pro

Micromax Bharat 5 Pro स्मार्टफोन में एक 5.2-इंच की डिस्प्ले मिल रही है, यह एक HD IPS पैनल है। Micromax Bharat 5 Pro स्मार्टफोन की चर्चा करें तो यह स्मार्टफोन 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के पेश किया गया है, इस स्मार्टफोन की कीमत Rs. 7,999 है। Bharat 5 Pro स्मार्टफोन में एक 1.3GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर मिल रहा है।

हालाँकि इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसका फेस अनलॉक फीचर है, Micromax Bharat 5 Pro स्मार्टफोन की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इसमें आपको 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी LED फ़्लैश के साथ ही दिया गया है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन की फेस अनलॉक फीचर के अलावा एक अन्य ख़ास बात यह है कि इसमें एक रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh क्षमता की बैटरी दी गई है।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :