जियो हाल ही में लॉन्च हुए Redmi 5A पर कैशबैक ऑफर कर रहा है, हालाँकि इस ऑफर में नियम और शर्तें शामिल हैं.
रिलायंस जियो शाओमी के साथ साझेदारी कर हाल में लॉन्च हुए Redmi 5A बजट स्मार्टफोन पर Rs 1000 का कैशबैक ऑफर कर रहा है. Redmi 5A के 2GB रैम और 16GB स्टोरेज वर्जन की कीमत Rs 5999 और 3GB रैम और 32GB स्टोरेज की कीमत Rs 6999 है. हालाँकि, शाओमी 2GB/16GB वर्जन पर Rs 1000 की छूट दे रहा है लेकिन यह ऑफर केवल शुरुआती 5 मिलियन ग्राहकों के लिए है.
अगर यूज़र जियो कनेक्शन के साथ इस फोन को खरीदते हैं तो Rs 1000 तक का कैशबैक पा सकते हैं. इस ऑफर के साथ Redmi 5A के 2GB/16GB वर्जन को Rs 3,999 की किम्त्मे खरीदा जा सकता है. इस ऑफर के बाद Redmi 5A एक किफ़ायती कीमत में अच्छी स्पेसिफिकेशंस के साथ आने वाला डिवाइस बन जाता है.
हमेशा की तरह, जियो के कैशबैक ऑफर के साथ कुछ शर्तें हैं. जियो Redmi 5A के दोनों वेरिएन्ट्स पर यह कैशबैक ऑफर कर रहा है. यूज़र्स को यह स्मार्टफोन जियो कनेक्शन के साथ खरीदने पर Rs 1,000 तक का कैशबैक मिल रहा है, हालाँकि, यूज़र्स को 12 महीनों तक लगातार Rs 199 का रिचार्ज करना होगा.
Rs 199 के जियो रिचार्ज में फ्री नेशनल कॉल्स, अनलिमिटेड डाटा (प्रतिदिन 1GB FUP) और SMS मिलते हैं, इस ऑफर की वैधता 28 दिनों की है. यूज़र्स को यह कैशबैक 12 महीने तक हर महीने Rs 100 के वाउचर के रूप में मिलेगा. कैशबैक वाउचर्स ग्राहक के अकाउंट में आ जाएँगें और मायजियो ऐप में माय वाउचर सेक्शन में दिखेंगें. इन वाउचर्स को एक समय में एक बार इस्तेमाल किया जा सकता है.
जियो-Redmi 5A ऑफर 5 दिसम्बर 2017 से 30 नवम्बर 2018 के बीच खरीदे गए या रिचार्ज किए गए फोंस के लिए मान्य होगा. Rs 199 का प्लान शुरुआती 12 महीनों के लिए होगा.