अब ऑफलाइन भी मिलेगा Xiaomi Redmi 5A 3GB वेरियंट स्मार्टफोन

अब ऑफलाइन भी मिलेगा Xiaomi Redmi 5A 3GB वेरियंट स्मार्टफोन
HIGHLIGHTS

5-इंच के HD डिस्प्ले से लैस है ये स्मार्टफोन

शाओमी ने Redmi 5A जल्द ही ऑफलाइन मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. फोन को 2 GB रैम और 3 GB रैम वेरिएंट में लॉन्च किया गया. Mi होम पर Redmi 5A का 3 GB रैम, 32 GB स्टोरेज 6,999 रुपये में मिलेगा, जबकि देश में सभी Mi पार्टनर स्टोर पर फोन को 7,499 रुपये तक की अधिकतम रिटेल कीमत पर खरीदा जा सकता है. कंपनी के प्रवक्ता के मुताबिक रिटेल प्राइस लॉन्च प्राइस 6,999 रुपये से 500 रुपये ज्यादा होगी.

2GB रैम संस्करण एमआई होम स्टोर्स के माध्यम से 4,999 रुपये की कीमत पर ऑनलाइन उपलब्ध है, जबकि 3GB रैम संस्करण को ऑनलाइन और एमआई होम स्टोर्स से 6,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है.

स्पेसिफिकेशन पर नजर डाले तो Xiaomi Redmi 5A में 3000mAh की बैटरी भी दी गई है. यह स्नैपड्रैगन 425 क्वाड कोर प्रोसेसर से भी लैस है. यह फ़ोन 5-इंच की HD डिस्प्ले से लैस है और इसमें मैटेलिक मैट फिनिस दी गई है. 

कैमरा पर नज़र डालें तो Xiaomi Redmi 5A 13MP के रियर कैमरे के साथ आता है. यह कैमरा PDAF फीचर से लैस है. इस फ़ोन में डुअल सिम स्लॉट मौजूद है. साथ ही यह डेडिकेटेड माइक्रोएसडी स्लॉट के साथ आता है. इसमें 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. 

 

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo